सोमवार, 7 मार्च 2022

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद की ओर से माह के प्रत्येक रविवार को वाट्सएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है । रविवार 6 मार्च 2022 को आयोजित 294 वें वाट्स एप कविसम्मेलन एवं मुशायरे में शामिल साहित्यकारों अनुराग रोहिला, रेखा रानी, रामकिशोर वर्मा , मोनिका शर्मा मासूम, राजीव प्रखर, मीनाक्षी ठाकुर, विवेक आहूजा, दुष्यन्त बाबा, डॉ शोभना कौशिक, सीमा रानी, इंदु रानी, डॉ पुनीत कुमार, अखिलेश वर्मा, श्री कृष्ण शुक्ल ,और डॉ मनोज रस्तोगी की रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में तथा कंचन खन्ना की टाइप्ड रचना
















 

1 टिप्पणी: