लगभग सभी जानवर इकठ्ठे हो चुके थे। जंगल के राजा शेर ने एक आपातकालीन आम सभा बुलाई थी।सभा में सबसे पहले,अखबार में छपी एक खबर पढ़कर सुनाई गई।शीर्षक था *"नई सरकार के बनते ही प्रदेश में जंगलराज शुरू।हत्या,बलात्कार और लूटपाट की घटनाएं बढ़ीं"
"ये हमारी जंगल की व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश है।हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।" शेर ने दहाड़ते हुए कहा।
बाद में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर, ऐसी बात कहने वाले व्यक्ति को,एक साल के जंगलावास की सजा सुना दी गई।
✍️ डॉ पुनीत कुमार
T 2/505 आकाश रेजीडेंसी
आदर्श कॉलोनी रोड
मुरादाबाद 244001
M 9837189600
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें