शनिवार, 24 दिसंबर 2022

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की कविता ....आयत


एक आयत है

दूसरा वर्ग है

दोनों में

सूक्ष्म सा फर्क है

आयत

कोई भेदभाव

नहीं करता है

छोटे और बड़ों को

आपस में मिला कर

रखता है

वर्ग में एकरूपता है

वह

एक जैसे व्यक्तित्वों का

प्रतिनिधित्व करता है

काश, हमारा देश 

एक आयत बन जाए

जिसमे छोटा बड़ा

हर तरह का वर्ग हो

आपस में ऐसा

सद्भाव और भाईचारा हो

जिस पर

सब को गर्व हो


✍️ डॉ पुनीत कुमार

T 2/505 आकाश रेजीडेंसी

मुरादाबाद 244001 

उत्तर प्रदेश, भारत

M 9837189600

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें