गुरुवार, 24 अगस्त 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर का गीत ....चंदा मामा के घर पहुंचा, भारत का विज्ञान


महा गर्व से झूम रहा है, 

सारा हिंदुस्थान ।

चंदा मामा के घर पहुंचा, 

भारत का विज्ञान ।।


दृढ़ इच्छा,संकल्प-शक्ति से,

निश्चित मिलता लक्ष्य।

धरा-गगन के पार क्षितिज पर, 

पहुंची चंद्र-उड़ान ।।


अमित कृपा है राम-कृष्ण की,

हुई साधना पूर्ण ।

सकल विश्व दे रहा बधाई, 

भारत देश महान ।।


आजादी का अमृत महोत्सव, 

अद्भुत है उत्कर्ष ।

गूँज रहा सारी दुनिया में, 

भारत का उत्थान ।।


चंद्रयान को मिली सफलता, 

कर्म-धर्म की जीत ।

ध्येय हमारा जन-मंगल है, 

मानवता कल्याण ।।


देख रही हैं महाशक्तियाँ ।

भारत की उपलब्धि ।।

असमंजस में हुए निशाचर 

विफल हुआ अनुमान ।।


सोमदेव से मंगल तक का, 

सफल विजय संकल्प ।

सूर्यदेव के चरण-कमल तक, 

नहीं रुके अभियान ।।


भारत जग का मुकुट बनेगा, 

समय नहीं फिर दूर ।

दुनियाभर के देश करेंगे, 

भारत का गुणगान ।।

✍️ डॉ महेश 'दिवाकर'

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें