शनिवार, 5 दिसंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के चंदौसी (जनपद सम्भल) निवासी साहित्यकार अतुल मिश्र का व्यंग्य ----खुद को विद्वान समझने वाले विद्वान

         


दूसरों को बेवकूफ़ समझना, खुद को विद्वान समझने की शुरुआत है. खुद को विद्वान समझने के लिए किसी किस्म के सरकारी प्रमाण पत्र की ज़रुरत नहीं होती है कि वही हो तभी किसी को विद्वान माना जाना चाहिए. लोकतंत्र में सबको हक़ है कि वे दूसरों को बेवकूफ़ समझते हुए खुद को उतना बड़ा विद्वान समझें, जितना बड़ा ना उनके पैदा होने से पहले कोई पैदा कोई हो पाया और ना ही बाद में उम्मीद है कि कोई हो पायेगा. वे लोग समझते हैं कि उनके पैदा होने के बाद ऊपर वाले की विद्वान  बनाने वाली मशीन ही ख़राब हो गयी थी और जो आज भी किसी कबाड़ी के इंतज़ार में ज्यों की त्यों ही पड़ी है. ऐसे विद्वान अपनी बातचीत के दौरान बीच-बीच में यह पूछकर कि ” आप समझे नहीं हमारी बात,” यह कन्फर्म कर लेते हैं कि यह जो बन्दा उनकी बात समझने की कोशिश कर रहा है, उनकी बात को वाक़ई कहीं समझ तो नहीं रहा है.

         खुद को विद्वान समझने वालों में अगर मतभेद ना हों तो यह लगता नहीं कि वे विद्वान कहलाने लायक भी हैं. उनकी विद्वता संदेहास्पद हो जाती है. ये विद्वान प्रथ्वी के गोल होने के तमाम प्रमाणों को झुठलाते हुए कभी भी कह देते हैं कि अभी क्या पता कि दुनिया गोल है या चोकोर है या जिसे हम गोल समझ रहे हैं, वह गोलाई ना होकर गोलाई होने का भ्रम मात्र है ? ऐसे विद्वान सत्य और असत्य पर भी अपने विचार रख देते हैं कि जिसे सत्य समझा जा रहा है, वह वास्तव में सत्य नहीं है, केवल सत्य होने का भ्रम मात्र है. असत्य पर भी वे अपने इसी किस्म के सिर घुमाऊ वक्तव्य परोस देते हैं और जो लोग खुद को विद्वान मानने में संकोच करते हैं, वे कह उठते हैं कि “वाह, क्या बात कही है ?

       डार्विन एक ऐसे विद्वान थे, जो खुद को विद्वान नहीं मानते थे, मगर लोगों ने ज़बरदस्ती उन्हें इसलिए विद्वान मान लिया कि वे हमारे पूर्वजों को बन्दर घोषित कर चुके थे. लोगों ने जब आदमी की आदतों का अध्ययन किया तो यह पाया कि वे वास्तव में बन्दर ही रहे होंगे. राजनीतिक बन्दर बाँट देखकर भी लोगों का यक़ीन पक्का हो गया होगा कि डार्विन ने सही कहा था और इन राजनेताओं के पूर्वज तो वाक़ई बन्दर रहे ही होंगे. कालिदास जिस डाल पर बैठते थे, उसी को काट देते थे, लेकिन आगे चलकर वे भी विद्वान माने गए और इसीलिए वे कई सारे ग्रन्थ भी लिख गए ताकि सनद रहे और उन्हें आगे चलकर विद्वान करार देने के काम आये.

    हम जब कई मर्तबा गणित में फेल हुए तो हमने सबसे पहला काम यह किया कि गणित के उन विद्वानों की खोज की, जो उस ज़माने में हमें फेल करवाने के लिए ज़िम्मेदार थे और अगर उन्होंने गणित जैसे विषय में अपना कीमती वक़्त बरवाद ना किया होता तो हम इस कदर फेल ना हुए होते. दुनिया में जितने विषय हैं, उनसे हज़ारों गुने विद्वान माने जाने वाले विद्वान मौज़ूद हैं. हमारा तो मानना ऐसा है कि पहले ज़माने में विद्वानों को विद्वान मानने वाले लोग भी विद्वान् रहे होगे, वरना दुनिया में विद्वानों को विद्वान मानने का रिवाज़ ही अब कहाँ रहा ? आप किसी को किसी भी ग़ैर ज़रूरी विषय का विद्वान मान लें, तभी वह आपको विद्वान मान सकता है, इससे अलग नहीं. हमने कुछ ग़लत कहा हो तो आप बताएं.

✍️ अतुल मिश्र, श्री धन्वंतरि फार्मेसी, मौ. बड़ा महादेव, चन्दौसी, जनपद सम्भल

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की लघुकथा ----- चिड़ियाघर


निकुंज पिछले एक मास से चिड़ियाघर देखने की जिद कर रहा था। उसके पापा राजेन्द्र अपने व्यापार में इतने व्यस्त थे कि उसके लिये समय नहीं निकाल पा रहे थे।

   इसी बीच राजेन्द्र के बड़े साले रवीश का राजेन्द्र के यहां आना हुआ।रवीश संसदीय व्यवस्था के गुण- दोषों पर शोध कर रहा था।दिल्ली के संसद भवन की कार्यवाही पर उसको एक रिपोर्ट तैयार करनी थी। वो अपने साथ निकुंज को भी़ संसद की कार्यवाही दिखाने के लिए ले गया।

  उस दिन के बाद से राजेन्द्र बहुत सुकून का अनुभव कर रहे हैं। अब निकुंज चिड़ियाघर देखने की जिद नहीं करता।

✍️ डाॅ पुनीत कुमार

T -2/505, आकाश रेजिडेंसी, मधुबनी पार्क के पीछे, मुरादाबाद - 244001

M - 9837189600

मुरादाबाद की साहित्यकार राशि सिंह की लघुकथा ---संपत्ति


आज भोर से ही मन बड़ा घबरा रहा था राजेश्वरी का पति की असमय मौत और इकलौते बेटे की बीमारी की दुख रूपी कडी धूप ने उसके सीधे -साधे जीवन का रंग -रूप ही बदल कर रख दिया था ।

घर में पति द्वारा एकत्रित जो जमा पूंजी थी वह धीरे -धीरे घर के खर्च और बेटे की बीमारी पर खर्च हो गयी ।इसलिये उसने खुद को मानसिक रूप से घर से बाहर  निकलने के लिये खुद को मजबूत किया परंतु यक्ष प्रश्न उसके सामने आ खड़ा हुआ कि वह करेगी क्या पढी-लिखी तो वह थी नहीं इसलिये घर-घर झाडू -पौछा ,बर्तन साफ़ करने का काम चुन लिया ।

जिन्दगी की वास्तविकता से सामना हुआ उसका ,जिन घरों में वह कामकरती सभी तरह के अच्छे -बुरे लोग मिलते लेकिन वह ज्यादा ध्यान नहीं देती ,अपना काम इस तरह से करती कि कोई उसके काम में मीन-मेख न निकाले फिर भी कामवालिओं को नीचा दिखाना शायद मालिक अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं ।

लेकिन उस दिन तो हद ही हो गयी ,एक घर जिसकी मालकिन बैंक में जॉव करती थीं ,उनके बैंक जाने के बाद ज्यौं ही वह काम करने उसके घर गयी ,अचानक बर्तन साफ़ करते हुए उनके शरीफ़ पति ने उसका हाथ पकड़ लिया ।वह स्तब्ध रह गयी ।

''अरे यह का कर रहे हैं साहब ?''राजेश्वरी गिड़गिड़ाई 

''अब ज्यादा नाटक मत कर शरीफ़ होने का मैं जानता हूँ तुम जैसी औरतो को ।''उस नीच आदमी ने नीचता से कहा।

''छोडो मेरा हाथ ।''कहते हुए राजेश्वरी ने करछली हाथ में लेकर बिजली की भांति कडकते हुए बोली ।

''तुम खुद को बहुत ऊँचा समझते हो चंद नोट के टुकडे इकट्ठे करके समझते हो कि हम जैसे गरीब लोग तुम्हारी बपौती हो गये खबरदार !जो मुझे छूने की कोशिश की ।''और आगे बढते उस दुष्ट पर अपने हाथ में ली हुई करछली से भरपूर प्रहार किया तो वह कायर पीछे हट गया ।

आज राजेश्वरी ने अपनी चरित्र और आबरू रूपी संपत्ति को लुटने से बचा लिया ।

✍️ राशि सिंह , मुरादाबाद


मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार प्रीति चौधरी की लघुकथा --–-चुभती तारीफ़


नयी नवेली दुल्हन रुचि की मुहँ दिखायी करने कोई न कोई आ ही रहा था .  . ......

अब पड़ोस की दुलारी मौसी बैठी हुई थी। 

'बहुत सुन्दर बहू है,कांता तेरी तो ।' दुलारी मौसी ने कहा।

कांता खुश हो  सबसे सुबह से यही बातें कर रही थी .....

'हाँ मौसी एक ही लड़का है हमारा तो, हमने तो खुले मन से खर्च किया। लड़की वालों की हैसियत नही थी पर हमने कह दिया कि शादी तो बढिया मैरिज होम में ही करेगें। हमने ही सारा खर्च उठाया .......  हमने तो बस लड़की देखी.......सुन्दर है ,संस्कारी है। गरीब है तो क्या हुआ ......। एक रिश्ते वाले तो बहुत पीछे पड़े थे कि दस  लाख की शादी कर देंगे,पर  राजेश को यही पसंद आयी।

अब मौसी आजकल के बच्चे हमारी कहाँ चलने देते है।

ये कानों के कुन्डल, अंगूठी, चेन  .....सब हमने ही डाले है। इसके बेचारे  माँ बाप पर तो बस दो लाख ही रुपए थे।अब मौसी इतने में क्या आ रहा है आजकल ..... । ये है बस कि लड़की अच्छी है।

रुचि नीची नजरें कर चुपचाप सब सुन रही थी। पता नही क्यों...... ये  तारीफ उसके मन को बहुत चुभ रही थी।

 ✍️ प्रीति चौधरी, गजरौला,अमरोहा

                                    

मुरादाबाद मंडल के जनपद सम्भल निवासी साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा की कहानी --------समझदारी के लपेटे में कोरोना

 


कोरोना का नाम सुनते-सुनते कान भी अभ्यस्त होने लगे, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, और आदमी ही आदमी से डरने लगा। एक दिन  अर्चना ने अपनी बूढ़ी दादी से पूछा कि अम्मा!  क्या है कोरोना की असली कहानी ? दादी ने कहा -ना बेटी ना!नाम भी मत ले ,इस मनहूस बीमारी का। इसने मेरे परिवार को परेशान करके रख दिया ,तेरा बापू बैंक से सारे पैसे निकाल लाया और तेरी मम्मी के जुड़े-जुड़ाये पैसे भी घर के सामान लाने में खर्च हो गए,रोजमर्रा का खर्च मजदूरी करके निकल रहा है। हर बार दीवाली पर ,मैं बच्चों को नए कपड़े दिलाती थी लेकिन इस बार,एक रुमाल भी नहीं खरीदा,क्योंकि पेट के लिए रोटी और बालकों की पढ़ाई-लिखाई सबसे पहले है। भगवान अपनी कृपा बरसाएं !सब कुछ ठीक-ठाक हो जाए,इस बीमारी का जड़ से नाश हो जाए। आज हिंदुस्तान में ही क्या, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, कई लाख लोग, इस बीमारी से चल बसे।तेरा बापू भी टेलीविजन पर सुनकर आया था कि अपनी सुरक्षा अपने हाथों में ही है, कह रहा था कि थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथों को साबुन से धोते रहो, शारीरिक दूरी बना कर रखो, किसी अनजान आदमी से मत मिलो ,मुंह पर मास्क लगाकर रहो। अर्चना ने मुस्कुराकर कहा- अम्मा यह सब बातें तो हमारे स्कूल वाले सर जी ने पहले से ही बता रखी हैं। पूरे गांव में घूमकर भी उन्होंने कोरोना से बचने के उपाय बताए थे, इसलिए ही बाजार भी बंद हुए थे, ताकि भीड़-भाड़ ना हो, लोग एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आएं।

दादी बोली- हां सब मालूम है मुझे ,ज्यादा वकील मत बन। तू पढ़ाई पर ध्यान दे, सबक भूल गई तो अच्छी तरह खबर लेंगे तेरे मास्टर और मास्टरनी । पड़ोस के चौधरी साहब कह रहे थे कि शहर वाले कॉन्वेन्ट स्कूल से मोबाइल पर पढ़ाई आ रही है और साथ में फीस की खबर भी। क्यों बेटी! तेरी पढ़ाई कैसे पूरी होगी?

अर्चना ने कहा- दादी,मेरा स्कूल सरकारी जरूर है लेकिन प्राइवेट से किसी बात में कम नहीं है मेरे स्कूल का भी व्हाट्सएप ग्रुप है जिसमें रोजाना काम आता है और मैं होमवर्क करके भेजती भी हूं।सभी बच्चे इसी तरह काम पूरा करते हैं। जिन बच्चों पर बड़ा(एन्ड्राॅइड) मोबाइल नहीं है वे पड़ोस के बच्चों से काॅपी लेकर पूरा करते हैं ।रही बात फीस की, तो हमारे सरकारी स्कूल में फीस तो कोई है ही नहीं, बल्कि स्कूल से यूनिफॉर्म, किताबें ,जूता-मोजा,स्वेटर और मिड-डे-मील (खाना) भी मिलता है। मेरे पिताजी को,फीस की कोई टेंशन नहीं है , उन्होंने सही किया जो कि मेरा एडमिशन सरकारी स्कूल में करा दिया वरना प्राइवेट स्कूल में तो बिल्डिंग फीस, एग्जाम फीस,कंप्यूटर फीस जैसी बहुत सारी फीस देते-देते परेशान हो जाते।

अर्चना आत्मविश्वास से लबरेज होकर बोली-आज मेरे परिवार पर भले ही अतिरिक्त खर्च को पैसे ना हो लेकिन दो वक्त की रोटी के लिए कोई परेशानी नहीं है, मेरा परिवार कोरोना संकट में भी अपनी सूझबूझ से प्रसन्न है।

आखिर मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची हूं कि हमें जरूरत के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए, छोटी-छोटी बचत करनी चाहिए, जो बुरे वक्त में काम आती है। सीमित संसाधनों में अपना जीवन व्यतीत करने की आदत डालनी चाहिए, और सदैव घर के सदस्यों के बीच एक-दूसरे का हाथ बंटाकर,प्रेम से रहना चाहिए ।

यही कारण है कि मैं और मेरा परिवार कोरोना-संकट में तंग हालातों के चलते भी, अपने आपको खुश महसूस कर रहा है। हमें चाहिए कि हम घरों में रहें और सुरक्षित रहें, अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करें ,मास्क लगाकर ही घर से निकले, और भीड़ भाड़ में तो बिल्कुल भी ना जाए ,इसी तरह हम कोरोना को हराकर अपनी जिंदगी पर जीत हासिल कर सकते हैं।

अर्चना की ऐसी समझदारी भरी बातें सुनकर, सब हतप्रभ रह गए और पूरा परिवार ऐसी योग्य बेटी पाकर , अपने जीवन को धन्य समझने लगा।

✍️ अतुल कुमार शर्मा,सम्भल

मोबाइल-8273011742,9759285761

मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी वर्मा की लघुकथा ---- "कन्या पूजन"

 


"नहीं नहीं, बस अब और नहीं, एक ही लड़की बहुत है। मेरा बेटा कहां से इनका बोझ उठाएगा, कहां से देने के लिए इनको दहेज लाएगा। कल ही डॉक्टर से कहना अबॉर्शन कर दो अगली बार देखेंगे। एक पोती हो गई बहुत है बस, अब मुझे पोता ही चाहिए कहते हुए सरला देवी राशि के कमरे से निकल गई। राशि बड़े भारी मन से सोच रही थी कि इस खानदान का अंश है यह बच्चा। अगर यह लड़की है तो फिर इसमें इसका क्या दोष है? क्यों इसे पैदा होने से पहले खत्म किया जा रहा है? राशि का पति संजय सोने के लिए कमरे में आता है राशि कहती है  "सुनिए! मां अबॉर्शन के लिए कह रही है  पर मैं कह रही थी़़़़़़़़़़़़़ राशि की बात को काटते हुए संजय बोला हां तो क्या गलत कह रही हैं मां आखिर उन्हें भी पोता खिलाने का अधिकार है और मैं इतनी लड़कियों का बोझ नहीं उठा सकता। सो जाओ तुम अब ज्यादा मत सोचो इस बारे में। आखिर घर का चिराग भी तो आना जरूरी है। राशि की आंखों में अब नींद कहां थी एक नन्हे भ्रूण की हत्या के ख्याल से ही उसकी आत्मा कौन्ध रही थी ।

 अगले दिन सुबह सरला देवी की आवाज आती है, बहु जल्दी करो  कन्या जिमानी है। आज दुर्गा अष्टमी और कन्या पूजन का काम खत्म करके फिर तुम्हें डॉक्टर के यहां भी जाना है ।

राशि पूजा का सभी सामान इकट्ठा करती है और पूजन इत्यादि की तैयारी करके कहती है "माँ जी, आप कन्याओं को बुला लाइए पूजन की सभी तैयारी हो चुकी है।"  सरलादेवी आधा घंटा  घूम कर आ जाती हैं लेकिन उन्हें मात्र दो कन्याए ही मिल पाती हैं। वह कहती हैं राशि बहू इन दो कन्याओं का ही पूजन कर दो कॉलोनी में तो कन्याएं ही नहीं है अब मैं और कहां से कन्याएं लाऊं़़़़़़़

✍️ मीनाक्षी वर्मा, मुरादाबाद


मुरादाबाद की साहित्यकार मीनाक्षी ठाकुर की लघुकथा -----आस्तीन के साँप

 


मुखिया जी जुम्मन टेलर की दुकान पर पहुँचकर शर्ट का नाप देने खड़े ही हुए थे कि अचानक जेब में रखा मोबाइल फोन बज उठा।झल्लाते हुए मुखिया जी ने फोन रिसीव किया,"हैलो...!!क्या हुआ मनोज?अभी तो घर से आया हूँ...इतनी देर में क्या आफ़त आ गयी...।"

"पापा आफ़त तो बहुत बड़ी आ गयी है...हमारे कुछ समर्थक चुनाव से ऐन पहले दूसरे गुट में जा मिले हैं..।"मनोज लगभग हाँफते हुए बोला "पापा...आस्तीन के साँप निकले ये लोग तो..!!पता नहीं अभी और कौन कौन जायेगा उधर....??अब क्या होगा...!"

"कुछ नहीं होगा मनोज..!."मुखिया जी मुस्कुराते हुए बोले,"आस्तीन के साँप तो सब जगह होते हैं....हें हें हें...!!. उधर भी ज़रूर होंगे... उन्हें इधर बुला लेंगे ।"यह कहकर मुखिया जी ने रहस्यमयी मुस्कान के साथ फोन काट दिया।

"चलो भई जुम्मन मियाँ..!!नाप ले लो शर्ट का...".

"...और हाँ आस्तीनों में गुंजाइश ज़रा ज्यादा रखना।"मुखिया जी से गंभीर होते हुए  जुम्मन मियाँ से बोले।

✍️ मीनाक्षी ठाकुर, मिलन विहार, मुरादाबाद 244001

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार वीरेंद्र सिंह बृजवासी की कहानी -----टॉमी की समाधि

 


हमारे मोहल्ले के शुक्ला जी तो रूढ़िवादी हैं ही।उनकी धर्म पत्नी उनसे भी बहुत आगे बढ़कर रूढ़ियों को अपने जीवन में स्थान देने से पीछे नहीं रहतीं।उन्हें किसी का छींकना,खाँसना,दाईं- बाईं आंख फड़कना,बाँह फड़कना,कुत्ते का रोना,बिल्ली का रास्ता काटना,ईश्वर प्रदत्त विशेष जाति का राह में मिलना,या दुर्भाग्यवश विक्लांगता से ग्रसित चेहरे का सामने पड़ जाना जैसी उनकी बेढंगी सोच का किसी के पास कोई इलाज नहीं था।

    उनकी यही दकियानूसी बातें कभी -कभी शुक्ला जी को भी बहुत अखरतीं।लेकिन चुप रहने के सिवाय कर भी क्या सकते थे।

    एक दिन शुक्ला जी और उनकी पत्नी को कुछ समय के लिए बाहर जाना आवश्यक हो गया।उन्होंने अपने पालतू कुत्ते टॉमी की देख-रेख का ज़िम्मा अपने प्रिय पड़ौसी उपाध्याय जी को सौंप दिया।उसके खाने-पीने का खर्चा भी उपाध्याय जी को मना करते करते भी देकर सफर पर निकल गए।

      कार्य पूर्ति के पश्चात घर लौटे तो उन्होंने देखा कि टॉमी की आँखों से टप टप आंसू गिर रहे हैं।कुत्ते के रोने को बुरा सगुन मानते हुए शुक्ला जी ने बिना आगा-पीछा सोचे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर उसकी जीवन लीला ही समाप्त कर दी और बोले चलो बुरी बला टली।

     जब थोड़ा और अंदर जाकर देखा तो वरांडे में टॉमी को डाला गया दूध,मीट, ब्रेड,रोटी सब्ज़ी ज्यों के त्यों पड़े हैं। तभी उनके पड़ौसी उपाध्याय जी भी वहां आ गए और बोले।भैय्या जानवर हो तो ऐसा, यह तो हम आप से भी कहीं ज्यादा समझदार और वफादार मालूम पड़ा।

      इसने तो आपकी याद में सारा अन्न जल ही त्याग दिया।काफी जतन करने पर भी एक निवाला तक मुँह में नहीं लिया।प्रमाण आपके सामने है।सारा खाना यूं ही खराब हो रहा है।केवल रोता ही रहता है।जब देखो तब आंखों से बस आंसू ही,,,,,,,,

          इतना सुनकर शुक्ला जी और उनकी पत्नी ने अपना सर पीट लिया और दहाड़ें मार-मार कर रोने लगे।उन्होंने सारी कथा उपाध्याय जी को बताकर अपनी मूर्खता पर खेद जताया।हमसे तो यह मूक जानवर ही अच्छा निकला जो हमारी रूढ़िवादी सोच  को भी अपनी जान देकर हमें आईना दिखा गया।

   शुक्लाजी ने उसी दिन,उसी समय यह कसम खाई कि हम व्यर्थ प्रचलित प्रथाओं को अपने जीवन में कोई स्थान नहीं देंगे।उनकी पत्नी ने भी आंसू बहाते हुए टॉमी की समाधि बनाने का संकल्प लिया।             

✍️ वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, मुरादाबाद/उ,प्र

मो0-  9719275453

       

मुरादाबाद के साहित्यकार अशोक विश्नोई की लघुकथा -----बिस्कुट का पैकिट

       


  मोहन के पड़ोस में शोर मच रहा था ,मिठाई बांटी जा रही थी मोहन ने एक बच्चे से पूछा क्या बात है ? पता चला कि पड़ोसी एक डॉगी खरीद कर लाये हैं उस खुशी में मिठाई बांटी जा रही है।यह सुन कर वह अपनी बीमार माँ के पास आकर बैठ गया।" माँ ने पूछा कैसा शोर है बेटा।" 

       " कुछ नहीं माँ , यह बताओ कुछ खाया या नहीं, माँ मैं कल तेरी दवाई जरूर ले आऊँगा।" पर अपनी दयनीय स्थिति को  देख उसकी आंखों में आँसू आ गये, उसका गला रुंध गया ।                                       

   "  मन ही मन बड़बड़ाया पड़ोस में कुत्ते की ख़ुशी में ---------। यह सोच कर उसने एक लम्बी सांस ली,,,,।"

     "फिर भरे मन से पत्नी से बोला कुछ पैसे पड़े हों तो दे दो कम से कम एक बिस्कुट का पैकिट ले आऊं माँ उसे खाकर पानी तो पी लेगी------।"

✍️ अशोक विश्नोई, मुरादाबाद

मो० 9411809222

मुरादाबाद के साहित्यकार दुष्यंत बाबा की कहानी----- मन का भूत

     


बसंतपुर गांव में राजन नाम का एक बहुत ही होनहार बच्चा रहता था। दिमाग से बहुत तेज परंतु पढ़ाई में उसकी निरंतरता न थी। उसे प्रायः गांव में होने बाले कार्यक्रमों जैसे-आल्हा, ढोला, निधना, रसिया, नौटंकी इत्यादि देखने का बहुत शौक  था। परिवार शांतिकुंज से जुड़ा होने के नाते अनुशासित और संस्कारी था इसलिए कभी भी रात्रि में घर से बाहर जाने की छूट न थी। 

        इसी घुटन से मुक्ति पाने के लिए उसने ट्यूबवेल का भार स्वयं के कन्धों पर ले लिया। अब खाना खाने के बाद घर से निकलना उसके लिए सहज हो गया था। रात्रि में बिजली आने के बाद ट्यूबवेल चला देना और खेत की बहुत सी क्यारियों में एक साथ पानी कर रात भर गांव में दोस्तों के साथ मस्ती करना उसके का कार्यक्रम में सम्मिलित हो गया था। 

         अक्टूबर की रात्रि गुरुवार का दिन था। गांव में एक बारात आयी थी। दोस्तों से दिन में ही इसकी सूचना मिलने पर बारात देखने का कार्यक्रम तय हो गया था। 9 बजते ही मोटर स्टार्ट कर गांव की तरफ प्रस्थान कर दिया, मोटर की कोई चिंता न थी क्योंकि फ़्यूजवार बांधकर स्टार्टर का हत्था बांध दिया था सो मोटर बिजली आने-जाने पर स्वचलित की भाँति कार्य करता था। गांव पहुँचने पर बारात में पूरी मस्ती की। कार्यक्रम समाप्त होते-होते रात्रि एक बजे का समय हो गया। 

        राजन जब गांव से ट्यूबवेल की ओर जा रहा था तब बहुत तेज हवा चल रही थी सिर पर लोही बंधी थी और हाथ में लगभग तीन फुट का डंडा था ट्यूबवेल से कुछ पहले ही उसे बहुत तेज सांय-सांय की आवाज सुनाई के साथ कोई आकृति हिलती नज़र पड़ी। वैसे तो राजन बहुत बहादुर था जंगल में रहकर हिम्मत कुछ और बढ़ गयी थी, किन्तु उस आवाज को सुनकर उसे कुछ पुरानी बातें याद आने लगी, क्योंकि तीन वर्ष पूर्व उसी स्थान के पास बुद्धा की चाची की मृत्यु हो जाने पर अंतिम क्रिया हुई थी जिसकी चिता की आग के सहारे राजन ने हाथ सेंककर ठंड से खुद को बचाया था। वैसे भी गुरुवार को भूतों के बारात निकलने की कहानियाँ बाबा से खूब सुनी थी अब उसके मन में बुद्धा की चाची का भूत दिखाई देने लगा।

         उसने पीछे मुड़ना उचित समझा, वह जैसे ही पीछे मुड़ा तो आवाज और भी ऐसे लगने लगी कि कोई पीछे-पीछे ही आ रहा हो। जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर पीछे मुड़ा, उसे कुछ भी दिखाई नही दिया। राजन का पसीना सिर से पैरो तक पहुँच चुका था। उसने अपनी मृत्यु को तय समझ, उससे मुकाबला करने की ठान ली और पुनः कदम-दर-कदम उस हिलती हुई आकृति और आवाज की ओर चलने लगा। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता आवाज तेज हो रही थी उसने आकृति के पास पहुंच हिम्मत जुटाकर आंखे बंद करके आवाज के स्थान पर दोंनो हाथों से डंडे का प्रहार किया। प्रहार के बाद उसे स्वयं पर हँसी आ रही थी और मन में खेद भी। क्योंकि वह भूत नही, चिता के स्थान पर उगा हुआ पतेल का झूंड था अब उसके मन का भूत निकल चुका था।

✍️ दुष्यंत 'बाबा' , पुलिस लाइन, मुरादाबाद

मो0-9758000057

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ शोभना कौशिक की कहानी ---- ऑनलाइन क्लास

 


वैभव एक फर्म में बहुत छोटे ओहदे पर था ।रात दिन मेहनत करके इतनी तनख्वाह मिल जाती ,कि दो वक्त की रोटी नसीब हो जाये ।दो पढ़ने वाले बच्चों के साथ जैसे -तैसे गुजारा हो पाता ।वैभव अपने दोनों बच्चों के भविष्य के लिये कोई समझौता नही करना चाहता था ।वह नही चाहता था ,कि जिस हालात का वह सामना कर रहा है ,उसके बच्चे भी उसी हालात से गुजरे।यही कारण था,कि वह जी तोड़ मेहनत करके अपने बच्चों की फीस ,ट्यूशन आदि का खर्च निकाल ही लेता ।सुधा उसे बार -बार आगाह करती ,कि अपने स्वास्थ्य का तो ध्यान रखो । लेकिन वह उसकी एक न सुनता ।

       किसी को क्या पता था ,कि कोरोना जैसी बीमारी में स्कूल ऑफलाइन नही ऑनलाइन चलेगे।सो स्मार्टफोन का उपयोग जरूरी हो जायेगा।दोनों बच्चों की क्लास का एक ही टाइम था।अगर एक मोबाइल फोन लाता है ,तो दूसरा कैसे उसी टाइम पर पढेगा।इसी ऊहापोह में वैभव ने दो मोबाइल फोन का कर्जा अपने ऊपर करके बच्चों को मोबाइल फोन लाकर दे दिये।

      बच्चे सुबह से मोबाइल फोन लेकर बैठ जाते।सुधा पूछती क्लास चल रहीं है क्या ।वह हाँ में उत्तर देते।कम-पढ़े लिखे वैभव-सुधा इसी चक्कर में रहे ,कि बच्चे पढ़ रहे है ।उन्हें क्या पता ऑनलाइन क्लास की ओट में बच्चे गेम खेल रहे हैं,तरह-तरह की वीडियो देख रहे हैं।

       वैभव सुबह का जाता देर रात तक घर आता । नतीजा यह हुआ ,बच्चे दिन भर मोबाइलफोन ले कर बैठे रहते।न कोई घर का काम करते न बाहर का ।सुधा को उनका व्यवहार देख चिन्ता खाये रहती ,कि ये ऑनलाइन पढ़ाई उसके बच्चों को कहींं का नहींं छोड़ेगी।

  ✍️ डॉ शोभना कौशिक, मुरादाबाद

मुरादाबाद की साहित्यकार हेमा तिवारी भट्ट की कहानी ----,पंख

 


"माँ,माँ !देख कबूतर के पंख" चहकते हुए चम्पा ने आँगन में गिरे पंख को उठाया और बड़े प्यार से पंख को सहेजते हुए एकटक देखने लगी।"अरे क्या पंख पंख करती रहती है।किसी चिरैया का टूटा हुआ पंख दिखा नहीं कि बस पगला जाती है।,"माँ चूल्हा फूँकते हुए बीच में बोली।

     "माँ !मुझे भी एक दिन आकाश में उड़ना है।देखो ऊँचे आकाश में उड़ती चिड़िया कितनी अच्छी लगती है।ऊपर आकाश में कोई दीवार नहीं,कोई बाडर नहीं,कोई हवेली नहीं,कोई झोपड़ी नहीं।बस पंख फैलाओ और पूरा आकाश नाप लो।वहाँ कोई बंदिश नहीं।," माँ आकाश निहारती चम्पा की खुली आँखों में सपनों की चमक को अचरज से देखती रही।

      रेल की पटरियों के पास बसे छोटे से एक गाँव में झनकू गरीब की कुटिया में चम्पा टूटे पंखों को सहेज कर उड़ान भर रही थी।झनकू और उसका परिवार मुखिया के घर व खेतों में काम करके किसी तरह दो वक्त की रोटी जुटाता था।

           झनकू को चम्पा की ऐसी बातें बिल्कुल पसंद नहीं थीं। एक तो गरीबी की मार ऊपर से छ: बेटियों का पिता झनकू कभी हँसता हुआ नहीं देखा गया।बेटियों को वह हमेशा डाँट डपट कर रखता।सबसे छोटी चम्पा से तो वह खासा चिढ़ता था।चम्पा भी डर के मारे पिता के सामने जाने से बचती थी।बस माँ के सामने ही वह बेझिझक अपनी उड़ान भर लेती थी।

           धीरे-धीरे समय बीत रहा था।एक बार गाँव में हैजा फैला।चम्पा की माँ और दो बहनें इसकी चपेट में आ गईं।जहाँ खाने का भी आसरा न हो,वहाँ बेहतर इलाज की कौन सोचे।बदहाली में झोलाछाप की देखरेख में माँ के पीछे-पीछे दोनों बहनें भी काल का ग्रास बन गई।जीवित रह गयी शेष बड़ी तीन बहनों को पिता ने किसी तरह ठिकाने लगाया।हाँ....झनकू इसे ठिकाने लगाना ही कहता था।

           एक बेटी उसने अधेड़ अफीमची से ब्याही,दूसरी तीन-तीन बीवियों वाले नि:संतान जमींदार के पल्ले बंधी,जो किसी दूर के जिले का रहने वाला था।तीसरी बची माला ने अपनी पसंद के कल्लू से भाग कर शादी कर ली तो पिता ने उस से नाता ही तोड़ लिया।पर वह मन ही मन संतुष्ट था कि चलो यह भी ठिकाने लग गई,अब अपना नसीब खुद ढोये। शेष रह गई थी 16 साल की चम्पा जिससे पिता को कभी स्नेह नहीं रहा।चम्पा को ऐसा कोई दिन याद नहीं था जब उसने पिता से सहज होकर बात की हो या पिता ने ही ढंग से उससे बात की हो।माँ के जाने के बाद तो संवाद का रहा सहा पुल भी टूट गया था।

                     चंपा अजीब सी उधेड़बुन में थी।वह जानती थी कि एक दिन उसे भी ठिकाने लगा दिया जाएगा।उसने टूटे हुए पंखों के अपने खजाने को बड़ी अधीरता से देखा।पंखों की ऊर्जा मानो उसके हाथों और पैरों में आ गई थी।उसने एक गठरी बाँधी और पटरियों की ओर चल दी। पिता अभी काम से नहीं लौटा था,वैसे भी उसके लिए चम्पा का कोई अस्तित्व नहीं था।अक्सर वह मुखिया की पशुशाला में ही रुखा सूखा खा कर सो जाता था।

       चम्पा रेल के जनरल डिब्बे में शौचालय के पास अपनी गठरी पकड़ कर सहमी सी बैठ चुकी थी।तभी डिब्बे ने झटका खाया और रेल छुक छुक करती हुई बढ़ चली।चम्पा का दिल धक् कर गया था,पर जल्द ही उसे उड़ान का आभास होने लगा।उसने दरवाजे से बाहर देखा तो सब कुछ पीछे छूटता नजर आ रहा था उसे लगा जैसे पैरों में बँधी बेड़ियां खुल कर गिर गई हों।वह बहुत हल्का महसूस करने लगी।अपनी गठरी पकड़ कर चम्पा गहरी नींद में खो गई थी।वह ऊँचे आसमान में उड़ रही थी,"जहाँ कोई दीवार न थी,और न ही था कोई बाडर।"

         सुबह "चाय गरम..... !चाय ...."की आवाज के साथ चम्पा की नींद खुली।बड़ा स्टेशन था।जरूर कोई बड़ा शहर होगा, सोचकर चम्पा उस स्टेशन पर उतर गई।उस दिन यूँ ही शहर में भटकते हुए एक भण्डारे में खाना खाकर उसने स्टेशन पर रात गुजारी।कुछ दिन ऐसे ही बीते।एक दिन उसकी मुलाकात अपने ही जिले की एक महिला से हो गई।बातों ही बातों में आपस में दूर की जान पहचान भी निकल आयी।उसने अपने मालिक से कहकर चम्पा को झाड़ू पोछे का काम दिला दिया।

     गरीबी की मारी गाँव की चम्पा के लिए यह नया आकाश था।सब कुछ ठीक चल रहा था।चम्पा को पगार मिलने लगी थी और वह अपने ख्याली पंखों को सहेजते हुए अपने आकाश में उड़ान की कल्पना करते फूली न समाती थी।

     पर... क्या जमीन से उड़ान भरने के लिए अपना अपना आकाश पा लेना इतना सरल होता है?चम्पा की ख्याली उड़ान ज्यादा लंबी न चल सकी।

     चकाचौंध भरा शहर,ऊँची-ऊँची अट्टालिकाएँ ,सफेदपोश व्यवसायी,हाई फाई लाइफ स्टाइल,नौकरों की फौज रखने वाले धनाढ्य वर्ग.... इस आकर्षक तस्वीर के पीछे कुछ इतना स्याह होता है, जो कभी किसी की नजर में नहीं आता,जो कभी बड़ी खबर नहीं बनता।चम्पा जैसे गुमनाम चेहरे बड़े- बड़े शहरों में कब और कैसे गुम हो जाते हैं,कोई नहीं जान पाता।ऐसे मसले पैसों के ढ़ेर के नीचे दबा दिए जाते हैं। 

     अखबार के स्थानीय खबरों वाले पृष्ठ पर एक छोटी सी खबर थी," सर्वेंट क्वार्टर में पंखे से लटकी मिली नौकरानी की लाश" चंपा की उड़ान लाश बन कर लटकने पर थम गई थी। 

           तहकीकात जारी है हत्या अथवा आत्महत्या?पर सब जानते हैं एक गरीब जवान लड़की की हत्या की बजाय आत्महत्या का एंगिल ही सब झंझटों से मुक्ति का रास्ता है।आखिर बड़े बड़ों की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए।

        चम्पा के गाँव का पता पुलिस को उस महिला से मालूम हुआ।पुलिस ने वहाँ संपर्क साधा।गाँव के मुखिया ने झनकू से पुलिस की बात फोन पर करवायी।झनकू की आवाज सपाट थी,बिल्कुल उसकी ही तरह रूखी।उसके लिए चंपा पहले भी नहीं थी।चलो,अब ठिकाने लग गई तो सामाजिक दायित्व भी नहीं रहा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु ले जाने के लिए उसे सूचित किया।झनकू ने मना कर दिया,"मैं नहीं आ सकता साहब,गरीब आदमी हूँ।आप जैसे चाहें वैसे मिट्टी को ठिकाने लगा दें।" 

       अपनी झोपड़ी में लौटकर झनकू ने चंपा के सहेजे हुए पंखों के ढ़ेर को थोड़ी देर निहारा और फिर उन्हें उठाकर हवा में उछाल दिया।चम्पा पंख लगाकर विस्तृत गगन में उड़ चली थी,"जहाँ ना कोई दीवार थी और न कोई बाडर।"

✍️ हेमा तिवारी भट्ट, मुरादाबाद

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश की कहानी ---- पटाखों की लिस्ट


दीपक और उसके छोटे भाई अखिल ने मिलकर दीवाली के लिए खरीदे जाने वाले पटाखों की पूरी लिस्ट तैयार कर रखी थी। अनार ,फुलझड़ी, जमीन पर घूमने वाला सुदर्शन चक्र तथा साथ ही राकेट - बम ,चटाई - बम आदि की पूरी लिस्ट थी।  सोच रहे थे ,परसों जाकर आतिशबाजी मैदान से खरीद लाएँगे । इस समय कुछ सस्ती मिल जाएगी । लिस्ट दीपक के पास जेब में रखी हुई थी।

         घर से निकलकर कॉलोनी के गेट की तरफ वह बढ़ा ही था कि पड़ोस के खन्ना अंकल मिल गए । कहने लगे "बड़े भाई साहब की तबियत खराब है । उन्हें साँस लेने में तकलीफ है । "

     सुनते ही दीपक ने पहला काम राजेश जी की तबियत पूछने का किया । राजेश जी घर पर चारपाई पर अधलेटी अवस्था में थे।  दीपक को देखते ही उन्होंने कहा "आओ दीपक बेटा ! ठीक हो ? "

     दीपक ने कहा" मैं तो ठीक हूँ, लेकिन सुना है कुछ आपकी तबियत ठीक नहीं चल रही है ?"

     राजेश जी मुस्कुराए और कुछ कहने ही वाले थे ,तभी उन्हें खाँसी का फंदा लगा । काफी देर तक खाँसते रहे । चेहरा तमतमा गया ।  दीपक को यह सब देख कर बहुत दुख हो रहा था । फिर जब खाँसी शांत हुई तो राजेश जी ने कहा "बेटा ! अब इस उमर में यह सब तो चलता ही रहता है । आज सुबह ही घर में रसोई में कुछ सामान बनते समय धुँआ आँगन में फैल गया और उसके बाद से मुझे खाँसी का दौरा पड़ना शुरू हो गया है । कई दिन से यही स्थिति चल रही है। थोड़ा - सा भी धुँआ बर्दाश्त करने की स्थिति नहीं है।"

        दीपक ने सहानुभूति प्रकट की "धुँए से तो आपको परहेज करना ही चाहिए।"

         राजेश जी ने कहा "सवाल मेरे परहेज का नहीं है । सवाल तो हमारे आस-पड़ोस के परहेज का है ।"

       दीपक बोला "मैं समझा नहीं ।"

           राजेश जी ने कहा "अब दीवाली आने वाली है । लोग पटाखे खरीदेंगे ,लेकिन अगर वह यह सोच लें कि उनके पटाखों से जो धुँआ निकलेगा वह मेरे जैसे न जाने कितने लोगों को कितनी तकलीफ देगा, तो फिर मेरी समस्या का हल हो जाएगा ।"

            इतना सुनने के बाद दीपक से फिर वहाँ बैठा नहीं गया । वह चिंता की मुद्रा में बाहर निकला । कुछ दूर चला और फिर कूड़ेदान के पास पहुँचकर उसने अपनी जेब में रखा हुआ पटाखों की लिस्ट वाला कागज निकाला और उसके टुकड़े-टुकड़े करके कूड़ेदान में फेंक दिया 

 ✍️ रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

संस्कार भारती मुरादाबाद की ओर से रविवार 29 नवंबर 2020 को मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में शामिल साहित्यकारों श्री कृष्ण शुक्ल, डॉ मनोज रस्तोगी, राजीव प्रखर, विभांशु दुबे विदीप्त, इंदु रानी, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, इशांत शर्मा, नृपेन्द्र शर्मा सागर, एमपी बादल जायसी और संजीव आकांक्षी द्वारा प्रस्तुत की गईं रचनाएं -----

 


प्यार है भगवान से, इन्सान से भी प्यार कर

दिल ही दिल में मानता है, रूबरू इज़हार कर


राम में रहमान हैं, रहमान में भी राम है,

छोड़ सारे द्वंद , दोनों का ही तू  दीदार कर


मंदिरों में, मस्जिदों में खोजना बेकार है

खोज अपने ही ह्रदय में, बस वहीं श्रंगार कर


नफरतें क्यूँ बांटता भगवान के ही नाम पर

है खुदा, भगवान दोनों एक, ये स्वीकार कर


दीन दुखियों के लिए थोड़ी मदद तो कर जरा

हैं बसे भगवान इनमें, कृष्ण इनसे प्यार कर

✍️ श्रीकृष्ण शुक्ल, 

MMIG-69, रामगंगा विहार, मुरादाबाद

मोबाइल नंबर 9456641400

---------------------------------------------------


उड़ रही रेत गंगा किनारे 

              महकी आकाश में  

                       चांदनी की गंध 

              अधरों की देहरी 

                       लांघ आए छंद 

गंगाजल से छलके 

नेह के पिटारे 

उड़ रही रेत गंगा किनारे 

          कौन खड़ा है नभ में   

               लेकर चांदी का थाल 

          देखो बुला रहा पास किसे    

              फैला कर किरणों का जाल 

किस के स्वागत में चमक रहे 

 नभ में अनगिन तारे

 उड़ रही रेत गंगा किनारे

✍️डॉ मनोज रस्तोगी

8,जीलाल स्ट्रीट

मुरादाबाद 244001

उत्तर प्रदेश, भारत

मोबाइल फोन नम्बर 9456687822

-----------------------------------   -  


अरे चीं-चीं यहाँ आकर, पुनः हमको जगा देना।

निराशा दूर अन्तस से, सभी के फिर भगा देना।

चला है काटने को जो, भवन का मोखला सूना,

उसी में नीड़ अपना तुम, मनोहारी लगा देना।


जगाये बाँकुरे निकले, नया आभास झाँसी में।

वतन के नाम पर छाया, बहुत उल्लास झाँसी में।

समर-भू पर पुनः पीकर, रुधिर वहशी दरिन्दों का,

रचा था मात चण्डी ने, अमिट इतिहास  झाँसी में।


कहें कलाई चूम कर, राखी के ये तार।

तुच्छ हमारे सामने, मज़हब की दीवार।।


अभी मिटाना शेष है, अन्तस से अँधियार।

जाते-जाते कह गया, दीपों का त्योहार।।


दिनकर पर पहरा लगा, चौकस हुए अलाव।

उष्ण वसन देने लगे, फिर मूँछों पर ताव।।


✍️ राजीव 'प्रखर' 

मुरादाबाद 244001

--------------------------------------


निकल पड़े हैं सफर पर जब, तो घबराना कैसा

पांव निकल आये देहरी के पार

तो वापसी का ख्याल कैसा


परवाह कैसी इन तूफ़ानों की

कैसा ये डर और डगमगाना कैसा

जब निकल पड़े है सफ़र पर तो घबराना कैसा


तमाम रोड़े आयेंगे, बादल बरस कर जाएंगे

उन पत्थरों को तो तू ढाल बना

बारिश से हर मानना कैसा


ये जो तेरी मसखरी बनाते हैं, तेरे किए पर हँस जाते हैं

क्या करनी परवाह उनकी, इनसे हार जाना कैसा

जब निकल पड़े हैं सफर पर

तो वापसी का ख्याल कैसा


ख्याल कर मंजिल का, रास्तों की खबर छोड़

जो रोके कोई ताकत तुझे, दे उसका तू मुँह मोड़

ये जलजले तो आयेंगे अक्सर

इनसे रुक कर बैठ जाना कैसा

जब निकल पड़े हैं सफर पर

तो घबराना कैसा

जब पांव निकल आये देहरी के पार

तो वापसी का ख्याल कैसा ll

✍️   विभांशु दुबे विदीप्त "मनमौजी"

------------------------------------------ 


 

तू ही बता मुझे कैसे हो गुजारा तन्हा

हिसाब इश्क का अधूरा हमारा तन्हा


बांस डोली के साथ तू ही लेने आया था

मांग को तूने ही तो मेरी संवारा तन्हा


किस गली किस नगर को अब हो ठिकाना मेरा

रह गया दिल मिरा ये अब तो बेचारा तन्हा


मरूं मैं दर पे तेरे अब तो यही हसरत है 

जाना वापस नही है मुझको गवारा तन्हा


कभी तो जीत मेरी होगी जब तू आएगा

फिरेगा कब तलक तू यूँ ही आवारा तन्हा


✍️ इंदु,अमरोहा,उत्तर प्रदेश

--------------------------------------- 


आओ मिलकर इस धरा 

को फिर से हरा हम करें

कोशिश  जरा  तुम करो 

मेहनत  जरा  हम  करें ।।1।।

वृक्ष लगाएं स्वयं और 

उसे पाले पोषित करें 

 उपभोगिता  को  छोड़कर

 विलासिता से मुख्य मोड़ कर

 फिर से इस प्रकृति के 

 साधक और आराधक बने 

आओ मिलकर इस धरा

को फिर से हरा हम  करें

 कोशिश जरा तुम  करो 

मेहनत  जरा  हम  करें ।।2।।

जीव क्या है स्वयं जल, गगन,

 भूमि, अग्नि वायु पंच तत्वों का मिलन

  इस मिलन को मिल

 पुनः व्यवस्थित करें

 आओ  मिलकर इस धरा

 को फिर से हरा हम करें 

 कोशिश जरा तुम  करो 

 मेहनत जरा  हम  करें ।।3।।

कोशिश जरा तुम  करो

 मेहनत जरा हम करें। 

 ✍️ आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ                                               निकट रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज चंद्र नगर मुरादाबाद(उ०प्र०)-244001

मोबाइल नंबर:-  75 99 21 1176 

अणु डाक:- aavranagarwal0@gmail.com

-----------------------------------------


क्या दो वक्त भी कभी संग मिलते हैं,

क्या टूटे दिल भी कभी फिर जुड़ते हैं क्या।


सोचा था भूल ही जाऊंगा तुझे मैं,

जख्म बेबसी के यूं ही रिसते हैं क्या।


जुदाई की घड़ी क्यों खत्म नहीं होती,

बिछड़े प्रेमी फिर से मिलते हैं क्या।


क्यों भूल गए तुम अदा मुस्कुराने की,

बेकसी में भी कभी लोग हंसते हैं क्या।

✍️ ईशांत शर्मा , मुरादाबाद

------------------------------------


1.

दीपक एक जलाकर मन का,  दूर अंधेरा कर लेना। 

दुख की दूर हटाकर रातें, नया सवेरा कर लेना। 

देना जला निराशा मन की,  बारूदों की ढेरी पर। 

उम्मीदों की नई किरण का, दिल में डेरा कर लेना।।


2.

 मैं तो आशिक हूँ बस,

 मोहब्बत के गीत लिखता हूँ।


तुम्हारी मुस्कान को, 

अपने लिए मैं प्रीत लिखता हूँ।


तुम्ही हो स्वामिनी मेरे हृदय की, 

तुम्हें मनमीत लिखता हूँ।


मोहब्बत में सदा दूरी की, 

नई रीत लिखता हूँ।


तुम्ही हो धड़कन मेरी,

तुम्हे जीवन का संगीत लिखता हूँ।


तुम्हारे प्यार में जीवन का,

  नया गीत लिखता हूँ।।


✍️ नृपेन्द्र शर्मा "सागर"

ठाकुरद्वारा मुरादाबाद

9045548008

-----------------------------------


 तुम अगर साथ दो 

         हाथों में मेरे हाथ दो

  तेरी पलकों में मेरी

                 सुबह शाम हो

तेरी सूरत पे दिल ये

                 गिरफ्तार है

प्यार से तुम अगर

                इक नज़र देख लो

प्यार का नाम हर्गिज 

            न बदनाम हो

तुम अगर साथ ------

तेरी पलको में --------

           मस्त नज़रों का दिल ये

तलबगार है

        तुम से मिलने का

दिल में इक तुफ़ान है

        इक मुद्दत से 

दिल का ये अरमान है

        धड़कनो से मेरे

दिल का पैगाम है

       लव पे  "बादल " हमेशा

तेरा नाम है

✍️  डा . एम पी  बादल जायसी, मुरादाबाद

   ------------------------------------   


क्यों अल्लाह की बंदगी में मौलाना हो।

पास मस्ज़िद के गर मयखाना हो।।


क्यों अल्लाह के बंदगी में मौलाना हो।

हुस्न की खिदमत में गर मौलाना हो।।


गर मस्ज़िद के पास मयखाना हो।

घर खुदा के अपना भी आना जाना हो।।


✍️ संजीव आकांक्षी , मुरादाबाद

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक मंगलवार को बाल साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। मंगलवार 27 अक्टूबर 2020 को आयोजित गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों हेमा तिवारी भट्ट, वीरेंद्र सिंह बृजवासी, राजीव प्रखर, मीनाक्षी ठाकुर , मीनाक्षी वर्मा , दुष्यन्त बाबा , डॉ शोभना कौशिक, डॉ पुनीत कुमार, कमाल जैदी वफ़ा, मनोरमा शर्मा, श्री कृष्ण शुक्ल और डॉ रीता सिंह की बाल कविताएं


अच्छे खासे भले मनुज थे,

ढोर हो रहे हम।

मम्मी घर के अंदर अंदर,

बोर हो रहे हम।


सुबह-सुबह नित उठकर हम,

स्कूल को जाते थे।

मनचाहा टिफिन भी तुमसे,

पैक कराते थे।

आँखों में दिन वही रुपहले,

दिखते हैं हरदम।


लैपटॉप पे,मोबाइल पे,

अब क्लास चलती।

समझ नहीं आता है कुछ भी,

और आँख दुखती।

जिनसे दूर रहो कहती थी,

उनकी कैद में हम।


जाने कब ये सड़ू करोना,

हमको बख्सेगा।

घर से बाहर बिना डरे ही,

मन ये नाचेगा।

बस जल्दी से दिन वो लौटे,

डाँटे फिर मैडम।


✍️ हेमा तिवारी भट्ट,मुरादाबाद

--------------------------------------


तितली ने बच्चों को बोला 

बहुत दूर  मत  जाना  तुम

मेरे साथ -साथ  ही उड़ना

ज्यादा मत इठलाना  तुम।


माना फूलों की  बगिया है

संग - संग  कांटे   भी    हैं

वैरी  कीटों की  नीयत को

कभी नहीं झुठलाना  तुम।


प्यारे - प्यारे   पंख   हमारे

फूलों   से   भी   सुंदर   हैं

उड़ते- उड़ते आसमान  में

आपस  में  बतियाना  तुम।


चुपके - चुपके  सारे  बच्चे

कभी   पकड़ने  आएं   तो

दूर हवा में  झटपट उनको

उड़ करके दिखलाना तुम।


सुंदरता पर  मोहित  होना

जग की  रीत  निराली   है

हमअच्छे तो सब अच्छे हैं

बच्चों को  सिखलाना तुम।


फूलों सा  मुस्काना  हरपल

सबसे   अच्छा    होता   है

सुंदर- सुंदर पंख  हिलाकर

सबका दिल बहलाना  तुम।

✍️ वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी, मुरादाबाद/उ,प्र,

    --------------------------------------

प्यारी चिड़िया,

तुम्हें देखकर,

आयी मम्मी याद।


दाना-दाना,

चुग कर तुमने,

घर है एक बनाया। 

और चिरौटों,

को मेहनत से,

उड़ना खूब सिखाया।

यह नन्हा सा,

उपवन अपना,

तुमसे ही आबाद।

प्यारी चिड़िया,

तुम्हें देखकर,

आयी मम्मी याद।


नित्य तुम्हारा,

सुबह जगाकर, 

मीठे गीत सुनाना।

और व्यवस्थित,

दिनचर्या का,

मोल हमें समझाना।

छिपा तुम्हारी,

चीं-चीं में है,

एक सुरीला नाद।

प्यारी चिड़िया,

तुम्हें देखकर,

आयी मम्मी याद।


✍️ राजीव 'प्रखर', मुरादाबाद

मो. 8941912642

---------------------–--------------------

सुनो कथा ये बड़ी पुरानी

राजा राम की,सीता रानी।


लक्ष्मण जैसे जिनके भाई

कौशल्या थीं उनकी माई।


दशरथ  नंदन राजा राम

अवधपुरी  है जिनका धाम।


घट -घट में बसते हैं राम

जन -जन के स्वामी हैं  राम।


हनुमान के हृदय में बसते

कष्टों में  भी जो थे हँसते।


 जाकर रावण को मारा था,

धरती का भार उतारा था।


दिल से बोलो जय श्रीराम

बनेंगे पल में बिगड़े काम।।


✍️ मीनाक्षी ठाकुर, मुरादाबाद

---------------------------------------------


कितने सुंदर प्यारे प्यारे

 रंग बिरंगे फूल निराले 

खुशबू से महकाते जग को

 नई राह दिखाते सबको


 कितने सुंदर प्यारे प्यारे ़़़़़


कांटो में रहकर भी हर पल

 मुस्कुराते रहते है हरदम

 विपत्तियों में भी खिलखिलाना

 सिखलाते रहते हैं हर क्षण


 कितने सुंदर प्यारे प्यारे़़़़़


गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी, गुड़हल

 मोगरा, चंपा, चमेली, कमल

 हर कर्म धर्म में नियमित शामिल

 जिंदगी में  रंगों की देते बहारे


कितने सुंदर कितने प्यारे

 रंग बिरंगे फूल निराले


✍️ मीनाक्षी वर्मा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

---------------------------------------------


मेरी जान से प्यारी गुड़िया

मेरी जग से न्यारी  गुड़िया


सबसे पहले सोकर  उठती

साफ सफाई विस्तर करती

झाड़ू रोज लगाती   गुड़िया

नींद से मुझे उठाती गुड़िया 


दांतों में  नित्  मंजन करती

नैनों में  नित अंजन  करती

रूठूँ तो मुझे मनाती गुड़िया

ऐसी सखी -सहेली गुड़िया


छप-छप  करती  नहाती है

नित-नित  करती  खाती है

कभी न मुँह चिढ़ाती गुड़िया

सबका मन बहलाती गुड़िया


गुड़िया की जब शादी होती

गुड्डे  की तब शहजादी होती

कार सवार हो जाती गुड़िया

सबको खूब रूलाती गुड़िया


मेरी जान से प्यारी गुड़िया

सारे जग से न्यारी गुड़िया


दुष्यंत 'बाबा'

पुलिस लाइन, मुरादाबाद

मो-9758000057

----------------------------------------


आओ सुनाए एक कहानी ।

जिसमे राजा था ,न रानी ।


कुछ बच्चों की टोली थी ।

खूब ठिठोली होती थी ।


दौड़ -भाग वो खूब मचाते ।

हाफँ-हाफँ कर थक जाते ।


साथ होता उनका सब काम ।

झगडा हो या मेल-मिलाप ।


यार वो दिल के सच्चे थे ।

बच्चे दिल के अच्छे थे ।


  ✍️ डॉ शोभना कौशिक, मुरादाबाद

  -------------------------------------------


समझ नहीं आता है हमको

ये कैसा हंगामा है

तीन फुटे राजू ने पहना

चार फुटा पाजामा है 


पांव नहीं है जूते लेकिन

सिर पर हैट लगाया है

छोटी छोटी आंखो पर

चश्मा खूब चढ़ाया है


ना तो कोई सपना है ये

और ना कोई ड्रामा है

बाजार गए मम्मी पापा

इसीलिए हंगामा है


डॉ पुनीत कुमार

टी 2/505

आकाश रेजिडेंसी

मुरादाबाद 244001

M 9837189600

----------------------------------------


हिंदी मेरी सबसे प्यारी,

मातृ भाषा है यही हमारी,

इसी से हमने सीखी बोली,

यह भाषा है सबसे न्यारी।

सब मिलकर यह जतन करो,

बन जाये यह राज दुलारी।

काम नही यह कुछ भी भारी,

करलो इससे पक्की यारी।

सब बोलो यह बारी बारी,

हिंदी मेरी सबसे प्यारी।


✍️ कमाल ज़ैदी 'वफ़ा'

प्रधानाचार्य,

अम्बेडकर हाई स्कूल 

बरखेड़ा (मुरादाबाद)9456031926

-----------------------------------------


नन्हे पौधे हरे भरे तुम 

कितनी खुशियाँ देते हो 

मन को अच्छे लगते मेरे

सबको सब कुछ देते हो


मंद-मंद बहती समीर में

क्रीड़ा-कौतुक करते हो

सूर्य रश्मियाँ पी झट से

ताकत अपनी पाते हो।


मेरे मन को अच्छे लगते 

सुख संगत भर जाते हो।


रंग -बिरंगी हँसी हंसते

चटक-चटक खिल जाते हो

सारे जग की हाला पीकर 

मधुशाला बन जाते हो।


कितने मन को अच्छे लगते

उमंग सदा भर जाते हो।


हरे भरे मौसम की बाला

मारक हाला मन -प्याला

साकी कितना मतमाला

गीत मौज के गाते हो ।


मेरे मन को अच्छे लगते 

नव पल्लव मुस्काते हो ।


तुमसे ही जग में चेतनता 

जीवन प्राण भरे रहते 

खुशियां मानो तुमसे ही है

वसुधा पर ना रह पाते ।


मेरे मन को अच्छे लगते 

प्राण जनक तुम कहलाते ।


✍️  मनोरमा शर्मा , अमरोहा 

---------------------------------------


छोटू बोला दादा जी से मैं भी एप बनाऊंगा।

कंप्यूटर का कोर्स करूंगा,  प्रोग्रामर बन जाऊँगा।।

बड़े बड़े उलझे कामों को, झट से पूरा कर दे जो।

सबको आसानी हो जाए, वो प्रोग्राम बनाऊँगा ।

तब समझाया दादाजी ने खूब लगन से आप पढ़ो।

प्रतिभा को अपनी चमकाओ,  फिर जीवन में खूब बढ़ो।


✍️ श्रीकृष्ण शुक्ल 

MMIG 69, रामगंगा विहार, 

मुरादाबाद ।

--------------------------------------


आओ चलें वनों की ओर 

जहाँ सुरीली होती भोर 

खग समूह मिल सुर लगाते

खोल पंख उमंग दिखाते

नाचे मस्ती में है मोर ।

आओ चलें वनों की ओर ।।


प्रथम पहर में रवि किरण ने

नरम धूप की पकड़ी डोर

पात चमक उठे ज्यों झालर

उछल रहे पेड़ पर वानर

एक छोर से दूजे छोर ।

आओ चलें वनों की ओर ।।।


दिन दहाड़े गज चिंघाड़े

भालू बजा रहे नगाड़े

मृग नाचते ता ता थैया

मनहु सब हैं भैया भैया

चारों ओर खुशी का शोर 

आओ चलें वनों की ओर ।


घूम रहे सिंह गरजते 

सब जीव दल जान बचाते

कहीं शिकार कहीं शिकारी

सोच एक से एक भारी

लगी जीतने की है होर ।

आओ चलें वनों की ओर ।।


✍️ डॉ रीता सिंह

असिस्टेंट प्रोफेसर

एन के बी एम जी कॉलेज ,

चन्दौसी (सम्भल)

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार श्री कृष्ण शुक्ल की रचना -----कोरोना काल में शादी


कोरोना के कारण हर सूँ पाबंदी है।

गली मुहल्ले गाँव शहर तालाबंदी है।

मेले टेले आयोजन सब रद्द हुए हैं।

घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी है।


जिनके घर शादी की बजनी थी शहनाई।

तालाबंदी ने उनकी भी बाट लगाई।।

कार्ड बँट चुके थे बुक थे नाई, हलवाई।

शादी वाले दिन ये कैसी आफत आई।

घोड़ी, बाजा, बैंड, बराती सजे खड़े थे।

तालाबंदी ने सबकी ही बैंड बजायी।।

घर से बाहर जाने पर भी पाबंदी है।

कैसे चढ़े बरात महाँ तालाबंदी है।


दूल्हा दुल्हन व्हाट्सएप पर उधर मस्त थे।

और निराशा में घरवाले इधर पस्त थे।

पंडित जी बोले ये अच्छा सगुन  नहीं है।

सात महीने से पहले अब लगन नहीं है।

घरवाले कोशिश में थे कि बात बन जाए।

जैसे भी हो किसी तरह शादी हो जाए।


जैसे तैसे शादी की परमीशन पायी।

किंतु पाँच लोगों की उसमें शर्त लगायी।

सामाजिक दूरी का भी पालन करना था।

बिन बाजा बारात, अजब शादी करवायी।


जीजा फूफा यारों का मुँह फूल गया था।

फोटोग्राफर भी उदास सा खड़ा हुआ था।

बिन बारात वीडियो अच्छा नहीं बनेगा।

बोतल थी खामोश कि ढक्कन नहीं खुलेगा।

जरा बताओ कैसे नागिन डाँस चलेगा।

नारीशक्ति उदास, कौन उनको देखेगा।


सच में लॉकडाउन की शादी बड़ी गजब थी।

बाजे वालों की चिंता भी बड़ी अजब थी।

सबकी बैंड बजाई, खुद की आज बजी है।

लॉकडाउन में अब तक, घोड़ी नहीं सजी है।

उधर पार्लर में दुल्हन भी अड़ी पड़ी.थी।

मैचिंग मास्क लगाओ उसने जिद पकड़ी थी।


बिन बरात बस पाँच जने मंडप में आये

दूल्हा दुल्हन सीधे फेरों पर ही आये।

गंगाजल की जगह सेनेटाइजर लाये।

पंडित जी ने उससे सबके हाथ धुलाए।

जयमाला के हार छड़ी से ही पड़वाये।

जैसे तैसे पंडित ने फेरे करवाये।

दूल्हा दुल्हन दो मीटर की दूरी पर थे।

और बराती बालकनी से देख रहे थे।


घंटे भर में रस्म निभाकर विदा कराई

निपटी शादी साँस चैन की सबको आई

दूल्हा दुल्हन की जोड़ी जब घर में आई।

अलग अलग खटिया दोनों की गयी बिछाई।

हनीमून की टिकटें बुक थीं रद्द करायी।

इस कोरोना ने शादी की बाट लगायी।


दादी बोलीं पूतों फलो दूध नहाओ।

अब जल्दी से मुझको पोते का मुँह दिखलाओ, 

क्या जाने किस रोज बुलावा आ जाएगा

सोने की सीढ़ी पे लल्ला मुझे चढ़ाओ।


✍️ श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार रेखा रानी का गीत ---- हम लिख ना सके तकदीर को ......

   


करते तो रहे प्रयास मगर , 

    हम लिख ना सके तकदीर को।

     जो छुपी है कल के गर्त में ,

     उस धुंधली सी तस्वीर को।

     हर सुबह मेरे दरवाजे पर, 

     आशाओं की प्यारी धूप खिली।

      किंतु जैसे ही सांझ हुई ,

      उम्मीद की  मेरी सांझ ढली।

      हर दिन की ढलती सांझ के,

       उस बिखरे हुए अबीर को।

       करते तो रहे  प्रयास मगर ,

       हम लिख न सके तकदीर को।

       चाहा था  विधाता बन जाऊं

       पर बन न  सकी  इंसान भी।

       सोचा था भविष्य पढ़ लूंगी,

       पर न पढ़ न सकी वर्तमान भी।

       सोचा था कि खुद ही लिख डालूं 

       उस अनजानी तकदीर को।

       जो छुपी है कल के गर्त में, 

       उस धुंधली सी तस्वीर को।

      सोचा हर आंसू पी जाऊं 

      दे पाऊं  खुशी मैं जग भर  को।

      जग भर की खुशी रही दूर,

      हाय दे पाई  न खुशियां इस घर को।

      रेखा इन जख्मी सांसो पर,

      इस जंग लगी जंजीर को।

       हम लिख ना सके तकदीर को।

✍️ रेखा रानी, विजयनगर ,गजरौला, जनपद -अमरोहा

सोमवार, 30 नवंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश की कुण्डलिया -------गंगाजल अमृत कहो ,इसको कोटि प्रणाम-


गंगाजल अमृत कहो ,इसको कोटि प्रणाम

मुक्ति दिलाती यह नदी ,सत्य राम का नाम

सत्य  राम का नाम ,जटा से शिव की आई

स्वर्गलोक   की  देन , भरी  इसमें  अच्छाई

कहते  रवि  कविराय ,हुआ  रोगी तन चंगा

मन  पवित्र अभिराम ,लगाओ डुबकी गंगा


 ✍️ रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)

 मोबाइल 99976 15451

मुरादाबाद की साहित्यकार (वर्तमान में जकार्ता इंडोनेशिया निवासी ) वैशाली रस्तोगी की कविता -–- गुरु मेरा पावन गंगा की धारा .....


 

मुरादाबाद के साहित्यकार नवल किशोर शर्मा नवल की ग़ज़ल ---- नवल की आरजू इतनी मिले हक अब किसानों को-----




मुरादाबाद मंडल के जनपद बिजनौर निवासी साहित्यकार डॉ अजय जनमेजय का गीत -----टूट कर गिरने से कर इंकार/पात पीले चाहते हैं / फिर हरापन ......




 


रविवार, 29 नवंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के चंदौसी (जनपद सम्भल ) निवासी साहित्यकार अतुल मिश्र का व्यंग्य ---हिंदी-पत्रकारिता का पूरा सच



हिंदी पत्रकारों की पोज़ीशन उस आम आदमी की तरह होती है, जो अपने घरेलू बजट के लिए, स्वतः उत्पन्न हुई महंगाई को दोष ना देकर अपने पूर्वजन्म के किन्हीं पापों को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
हिंदी-पत्रकारिता का इतिहास बताता है कि शुरूआती दौर में लोगों ने कैसे अपने घर के बर्तन बेचकर अखब़ार निकाले थे और बाद में कैसे वे एक बड़े बर्तन-निर्यातक बन गए ? वे लोग बिना खाए तो रह सकते थे, मगर अखब़ार बिना निकाले नहीं. हिंदी के अखब़ार पढ़ना तब आज की ही तरह बैकवर्ड होने की पहचान थी और लोग अखब़ार खुद ना खरीदकर चने या मूंगफलियां बेचने वालों के सौजन्य से पढ़ लिया करते थे. खुद को विद्वान् मानने वाले 
कुछ विद्वान् तो यहां तक मानते हैं कि हिंदी के अखबारों में रखकर दिए गए ये चने या मूंगफलियां तब हिंदी पत्रकारिता को एक नयी दिशा दे रहे थे. इनका यह योगदान आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है और अभी भी सिर्फ़ नयी दिशाएं ही देने में लगा हुआ है.
      हिंदी का पहला अखब़ार ‘ उत्तंग मार्तंड ‘ जब निकाला गया, तब लोगों ने यह सोचा भी नहीं होगा कि आगे चल कर हिंदी-पत्रकारिता का हश्र क्या होगा ? उन्होंने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि इसकी आड़ में ‘ प्रेस-कार्ड ‘ भी धड़ल्ले से चल निकलेंगे और उन लोगों को ज़ारी करने के काम आयेंगे, जो उन्हें अपनी दवाओं के विज्ञापन दे रहे हैं और समाचार लिखना तो अलग, उनको पढ़ पाना भी वे सही ढंग से नहीं जानते होंगे. हिंदी अखबारों के रिपोर्टर या एडीटर पत्रकारिता के स्तम्भ नहीं माने जायेंगे, बल्कि ये वे लोग होंगे, जो मर्दाना ताक़त की दवाइयों के विज्ञापन देकर देश को भरपूर सुखी और ताक़तवर बनाने में लगे हैं. हिंदी-पत्रकारिता को एक नयी दिशा देकर वे आज भी उसकी दशा सुधार रहे हैं और जब तक उनके पास ‘ प्रेस कार्ड ‘ हैं, वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि हिंदी-पत्रकारिता की जो दशा है, वो सुधरी रहे.
    हमसे कल कहा गया कि ‘ हिंदी-पत्रकारिता दिवस ‘ पर ‘ पोज़ीशन ऑफ हिंदी जर्नलिज्म ‘ विषय पर बोलने के लिए इंग्लिश में एक स्पीच तैयार कर लीजियेगा और उसे कल एक भव्य समारोह में पढ़ना है आपको, तो हम खुद को बिना अचंभित दिखाए, अचंभित रह गए. हम समझ गए कि ये लोग इंग्लिश जर्नलिस्ट हैं और हिंदी जर्नालिस्म की ख़राब हो चुकी पोज़ीशन पर मातमपुर्सी की रस्म अदा
करना चाहते हैं. हिंदी-पत्रकारिता में चाटुकारिता का बहुत महत्त्व है और इसी की माबदौलत बहुत से लोग तो उन स्थानों पर पहुंच जाते हैं, जहां कि उन्हें नहीं होना चाहिए था और जिन्हें वहाँ बैठना चाहिए था, वे वहाँ बैठे होते हैं, जहां कोई शरीफ आदमी बैठना पसंद नहीं करेगा. लेकिन क्या करें, मज़बूरी है. हिंदी के अखब़ार में काम करना है तो इतना तो बर्दाश्त करना ही पड़ेगा. हिंदी के पत्रकार को पैदा होने से पूर्व ही यह ज्ञान मिल जाता है कि बेटे, हिंदी से प्यार करना है तो इतना तो झेलना ही पड़ेगा.
    हिंदी के किसी पत्रकार को अगर आप ध्यान से देखें, तो ऐसा लगेगा जैसे उसके अन्दर कुछ ऐसे भाव चल रहे हों कि ” मैं इस दुनिया में क्यों आया या आ ही गया तो इस आने का मकसद क्या है या ऐसा आख़िर कब तक चलता रहेगा ? ” 
     यह एक कड़वा सच है जिस शोषण के ख़िलाफ अक्सर हिंदी के अखब़ार निकलने शुरू हुए, वही अखब़ार प्रतिभाओं का आर्थिक शोषण करने लग जाता है और फिर वे प्रतिभाएं अपनी वेब साइटें बनाकर अपने घर की इनकम में इज़ाफा करती हैं. क्या करें, हिंदी को इस हिंदुस्तान में पढ़ना ही कितने लोग चाहते हैं ?
 जो पढ़ना चाहते हैं, उनकी वो पोज़ीशन नहीं कि वे पढ़ सकें. इसलिए हिंदी की दुर्दशा के लिए ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ़ हिंदी ही दोषी हो, विज्ञापन देकर ‘ प्रेस कार्ड ‘ हासिल करवाने वालों से लेकर सब वे लोग दोषी हैं, जो
हमें हिंदी-पत्रकारिता पर अंग्रेजी में स्पीच देने के लिए निमंत्रित करने आये थे.

✍️ अतुल मिश्र

श्री धन्वंतरि फार्मेसी, मौ. बड़ा महादेव, चन्दौसी, जनपद सम्भल

 

शनिवार, 28 नवंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के चंदौसी, जनपद सम्भल (वर्तमान में लखनऊ निवासी) की साहित्यकार जया शर्मा की गीतिका


आती जाती हवायें कह रहीं,अब बहार आने को है      

बिगड़ गये जो रंग ढंग उनके ,अब सुधार आने को है


समझ गये वह क्या छूटा है क्या खो दिया क्या पाया    

छोड़ दिया है लेना देना समानाधिकार पाने को है


समय कभी न होता किसी का कभी जीत तो है हार कभी 

पहचान लिया है बुरे समय को अब करार लाने को है


खामोशी भरी उनकी निगाहें गवाहियां दे रहीं सुनो        

लूटा चैन करार हमारा तो वह उधार चुकाने को है


संयम नियम सभी सुधरेंगे जिनसे भटका हुआ था मन 

पदचिन्हों पर चल गुरुजी के सागर  पार आने को है 

 

✍️ जया शर्मा , लखनऊ 

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की कविता -----कोरोना शादी


लीक से हटकर थी

कोरोना शादी

बहुत से प्रतिबंध थे

इसलिए चिन्ता थी आधी

सरकारी आदेश निभाना था

केवल पचास लोगों को

बुलाना था

दूल्हा दुल्हन

उनके माता पिता,भाई बहन

इनको डायरेक्ट प्रवेश दिया गया

बाकी रिश्तेदारों का चयन

सिक्का उछाल कर किया गया

पांच रिश्तेदारों को

रिजर्व में रखा गया

उनके निमंत्रण पत्र में

स्पष्ट लिखा गया

अटैची लगाकर तैयार रहें

आपको अचानक बुलाया जा सकता है

किसी के अनुपस्थित रहने पर

आपका नंबर आ सकता है

निमंत्रण पत्र में था

एक और बात का विशेष जिक्र

हमें आपके स्वास्थ की है

पूरी पूरी फिक्र

हम अपना वादा 

गंभीरता से निभायेंगे

खाना बनाने का

सारा सामान उपलब्ध कराएंगे

आपको जो भी खाना है

खुद ही बनाना है

शादी के दिन

एक और काम किया गया

सभी को

कोरोना गिफ्ट हैम्पर दिया गया

जब दुल्हन की

विदाई का समय आया

घर वालो ने भारी मन से गाया

बाबुल की दुआएं लेती जा

जा तुझको डिजाइनर मास्क मिले

जब भी प्यास लगे, गरम

पानी से भरा फ्लास्क मिले

कभी ना होने पाए कमी

हैंड वॉश,सैनिटाइजर की

जिसमे किसी से मिलना हो

कोई ना ऐसा टास्क मिले

जिनको बुलाया नहीं गया

खुशियां मना रहे थे

लेकिन कुछ यार दोस्त 

गालियां सुना रहे थे

गालियों का भी

अलग अंदाज था

उन पर भी कोरोना का 

प्रभाव था

सैनिटाइजर कहां रखा है

तुझे याद ना आए

तू हाथ धोने को जाए

तो हैण्ड वॉश खत्म हो जाए


✍️ डॉ पुनीत कुमार

टी 2/505 आकाश रेसीडेंसी, मधुबनी पार्क के पीछे, मुरादाबाद 244001, उत्तर प्रदेश, भारत              मोबाइल फोन नंबर  9837189600

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार रेखा रानी का एकांकी "श्रमिक पलायन"


(चेहरे पर परेशानी का भाव लिए  किशोर आता है और  माथा पकड़ कर जमीन पर बैठ जाता है)  

सूत्रधार :  अरे सब इधर तो आओ, जरा देखो तो यहां क्या हो रहा है ? यह किशोर कैसा अनमना सा माथा पकड़ कर बैठ गया है? यह चुप क्यों है ? .....कुछ बोलता क्यों नहीं ?

अरे काका- काकी सब दौड़े आओ,

मिलकर सारे किशोर को समझाओ।

रामू - अरे, किशोर भाई कुछ तो बोलो काहे हैरान परेशान हो? क्या तुमको कोरोना का डर सता रहा है? काहे चिंता करते हो? यह कोरोना बड़े लोगों को ही होता है ,हम जैसे मजदूरों को कुछ नहीं होता।

किशोर - अरे बबुआ, चिंता की तो  बात है , सुना है मालिक कारखाना बंद करने वाले हैं , जब कारखाना बंद हो जाएगा तो खाओगे क्या? बीवी बच्चे क्या खाएंगे? कौन जिंदा रहेगा ?.....और देखो मेरी मुन्नी को तो कितना तेज बुखार है?

किशोर की पत्नी सुखिया  - अरे, आप तो मुन्नी की दवाई लेने गए थे, परंतु यह कैसी खबर ले आये

। अब, मुन्नी का बुखार कैसे उतरेगा?

किशोर - घबरा मत सुखिया, तू धीरज रख मैं सब संभाल लूंगा।

(तभी इमरजेंसी बेल बजती है 

सायरन के साथ)

सब शांत होकर सुनने लगते हैं।

सुनो ! ....सुनो  !!.....सुनो !!!...

खोली के सभी लोगों ध्यान से सुनो 

कोविड-19 के मरीजों की संख्या बहुत बढ़ चुकी है।

तुम सभी लोगों को अभी फौरन खोली  खाली करनी होगी। यह कारखाना बंद हो गया है।

( यह सुनते ही खोली में अफरा-तफरी मच जाती है।)

सूत्रधार- देखिए  बस्ती में कैसा अफरा-तफरी का माहौल है। अभी सारे लोग कैसे अपने गांव को वापस होंगे।  उनके पास न तो कोई सवारी का साधन है ना कुछ खाने की सामग्री और ना ही सामग्री खरीदने के लिए पैसे) किशोर - (दुःखी होकर)

मना किया था कि गांव नहीं छोड़ते।

महानगरों से नाता नहीं जोड़ते।

पर तुमने मेरी एक न मानी।

 दिखलाई अपनी मनमानी।

किसी की खाट बुनता था।

किसी की छान चढ़ाता था।

अपनी कहता था ,

औरों की सुनता था।

गांव की दावतों  में 

गर्व से पत्तल सजाता था।

दुखी मन से सुखिया गठरी में सामान समेटकर बुखार में तपती मुन्नी को लेकर चल दिया सपनों को मसल कर गांव की ओर। वि

सूत्रधार- गांवों  में रहो,

 शिक्षित बनो ।

सभी अपने गांव को

 विकसित करो।

(धीरे धीरे पर्दा गिरता है)

✍️  रेखा रानी 

प्रधानाध्यापिका , एकीकृत विद्यालय- गजरौला 

जनपद- अमरोहा।

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ जगदीश शरण का व्यंग्य -------चुनाव: एक प्रत्याशी की भावभीनी प्रार्थना

   


  "हे आदरणीय मतदाताजी ! मेरे प्रभु ! हे मेरे भाग्य-विधाता ! अन्नदाता ! मेरे परिवार के रक्षक ! हे मेरी तकदीर के निर्माणकर्ता ! मैं तुमसे पूरे पाँच साल दूर रहा । तुमसे मिलने का औसर ही न मिला । तुम जानते हो, प्रभु ! इस लम्बे गैप में मेरे दिल पर क्या बीती ? एक-एक पल तुमसे मिलने को आतुर रहा; पर कमबख्त इस शरीर में घुसे पंचविकारों ( काम, क्रोध, माया, मद, मत्सर ) ने तुमसे मिलने न दिया । जब भी तुमसे मिलने का प्रयास करता, ससुरा 'काम'  रोक लेता । वैसे, मैंने समाज में 'काम' खूब किया । इस 'काम' में मैंने, सच पूछो तो, न छोटा देखा न बड़ा । आयु, लिंग व धर्मनिरपेक्ष रहा तथापि 'काम-वृत्ति' और 'निवृत्ति' के परस्पर द्वन्द्व से उपजे 'क्रोध' को कुछ कम करने का सद्प्रयास करता तो 'माया' के 'जम-जाल' में फँस जाता । कबीर के लिखेनुसार, 'माया'  "महाठगिनी'' तो है पर ससुरी को खुद हमने ही ठग लिया । हम 'महाठग' जो ठहरे ! अपने 'परमपद'  के 'परममद' ( तीव्र अहंकार ) में कमबख्त हम इतने 'मत्सरी' ( लालची ) हो गये कि स्वदर्शन में मगन हम तुम्हारे दर्शनों से चिरलाभान्वित होने के बजाय चिरवंचित होकर चिरनुकसानन्वित हो गये ! किन्तु , हे परन्तप ! मैं अब इन पंच चोरों से मुक्त होकर तुम्हारी शरण में आया हूँ ।

   "हे मेरी पंचवर्षीय कुसफलीभूत कुयोजना के निर्माता ! पूरे पाँच साल बाद मैं तुम्हारे दर्शन करने आया हूँ । अपने आराध्य के दर्शनों की इतनी लम्बी अवधि के उपरान्त अपने भक्त के हृदय में छिपी गहरी लालसा को तो तुम समझते ही हो, प्रभु ! संसार जानता है कि तुम कितने गुणी हो और मैं कितना अवगुणी ! बार-बार गलतियाँ करने पर भी तुम मुझे छिमा कर देते हो । तुम कितने दयालु हो ! बस, एक बार और छिमा कर दो, भगवन् !

  "अंई....क्या कहा, प्रभु ? छिमा कर दिया ? ओह, धन्य हो तुम ! धन्य है तुम्हारी महादयालुता और धन्य है तुम्हारा महाज्ञान ! !


 ✍️ डॉ. जगदीश शरण

 डी- 217, प्रेमनगर, लाइनपार, माता मंदिर गली, मुरादाबाद-- 244001, उत्तर प्रदेश ,भारत

मोबाइल :  983730 8657  

प्रख्यात साहित्यकार डॉ हरिवंश राय बच्चन का पत्र । यह पत्र उन्होंने मुझे 1 मई 1985 को लिखा था ------


 :::::::::प्रस्तुति::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी, 8 जीलाल स्ट्रीट, मुरादाबाद 244001 उत्तर प्रदेश, भारत मोबाइल फोन नम्बर 9456687822


शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

मुरादाबाद मंडल के चंदौसी (जनपद संभल) निवासी साहित्यकार अतुल मिश्र का व्यंग्य ------ बुजुर्ग नेता, मज़बूत सरकार


” नेताजी ने अपने भाषण के दौरान जो कुछ भी कहा, वह पूरी तौर पर सही था ! ” चुनावी जनसभा से लौट रहे युवक ने कहा !

” क्या कहा था ? ” साथ लौट रहे बुजुर्ग ने, जो भाषण सुनने कम और टाइम पास करने ज्यादा गया था, पूछ लिया !

” यही कि मज़बूत और निर्णायक सरकार सिर्फ वही दे सकते हैं और वर्तमान सरकार तो कुत्ते के गोबर की तरह किसी काम की नहीं है ! “युवक ने कुत्ते के गोबर पर अधिक बल दिया !

“वो तो ठीक है बेटा, लेकिन वो जो बुड्ढे से नेता ‘ हम सत्ता में आये तो आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, ‘ जैसी बातें कहते वक़्त काँप रहे थे, वो कौन थे ? ” बुजुर्ग ने अपनी जानकारी में इजाफा करने के लिहाज़ से पूछा !

“वो ही तो हैं, जो अपनी सरकार आने पर प्रधानमन्त्री बनेंगे ! ” युवक ने अपना अब तक अर्जित पूरा ज्ञान बिखेरा !

“क्या उम्र होगी उनकी ? ” बुजुर्ग ने जिज्ञासा ज़ाहिर की !

“अस्सी से ऊपर ही चल रहे हैं ! ” युवक की आवाज़ में गर्व था.

” हम यहाँ सत्तर की उम्र में हिले पड़े हैं और यह जनाब अस्सी के बाद भी प्रधानमंत्री बनने के लिए अभी तक मौजूद हैं ? ” बुजुर्ग कि बात तो सही थी, मगर इस समय युवक को सिर्फ इसलिए अच्छी नहीं लग रही थी कि उसे इस साल ही इस पार्टी का सदस्य बनाया गया था और भविष्य में कोई ऊंचा पद दिए जाने की भी पूरी संभावना दिखाई गयी थी.

” बादाम, पिश्ते और अन्य तमाम तरह की ताकत वाली चीजें खाते हैं वो ! वर्ना आप की तरह चाय से डबल रोटियाँ निगल रहे होते तो आपकी उम्र से पहले ही खिसक लिए होते ! ” युवक ने बुजुर्ग की ओ़र हिकारत की नज़र से देखते हुए कहा !

” बेटा, यह बुड्ढन मजबूत किस तरह से हैं, जो मज़बूत सरकार देने की बात कहते वक़्त भी काँप रहे थे ? ” बुजुर्ग ने फिर वही सवाल किया, जो इस वक़्त उस युवक को नाजायज लग रहा था !

” मज़बूत आदमी दिल से होता है, शरीर से नहीं ! शरीर तो इस उम्र में सभी का हिलता है, मगर हौंसले देखे हैं कभी इनके ? माइक तक काँप जाता है कि यार, किसी और को बुलाओ, वर्ना मैं फट जाऊँगा ! ” युवक की झल्लाहट अपने चरमोत्कर्ष पर थी !

बुजुर्ग के सारे सवाल फ़ेल हो चुके थे, लेकिन एक सवाल उसके ज़हन में भी कौंध रहा था कि जो नेता खुद ही मौत की दहलीज़ पर खडा हो, वह देश को अपने साथ आखिर ले किस दिशा में जाएगा ?

✍️ अतुल मिश्र

श्री धन्वंतरि फार्मेसी, मौ. बड़ा महादेव, चन्दौसी, जनपद सम्भल