शनिवार, 28 नवंबर 2020

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की कविता -----कोरोना शादी


लीक से हटकर थी

कोरोना शादी

बहुत से प्रतिबंध थे

इसलिए चिन्ता थी आधी

सरकारी आदेश निभाना था

केवल पचास लोगों को

बुलाना था

दूल्हा दुल्हन

उनके माता पिता,भाई बहन

इनको डायरेक्ट प्रवेश दिया गया

बाकी रिश्तेदारों का चयन

सिक्का उछाल कर किया गया

पांच रिश्तेदारों को

रिजर्व में रखा गया

उनके निमंत्रण पत्र में

स्पष्ट लिखा गया

अटैची लगाकर तैयार रहें

आपको अचानक बुलाया जा सकता है

किसी के अनुपस्थित रहने पर

आपका नंबर आ सकता है

निमंत्रण पत्र में था

एक और बात का विशेष जिक्र

हमें आपके स्वास्थ की है

पूरी पूरी फिक्र

हम अपना वादा 

गंभीरता से निभायेंगे

खाना बनाने का

सारा सामान उपलब्ध कराएंगे

आपको जो भी खाना है

खुद ही बनाना है

शादी के दिन

एक और काम किया गया

सभी को

कोरोना गिफ्ट हैम्पर दिया गया

जब दुल्हन की

विदाई का समय आया

घर वालो ने भारी मन से गाया

बाबुल की दुआएं लेती जा

जा तुझको डिजाइनर मास्क मिले

जब भी प्यास लगे, गरम

पानी से भरा फ्लास्क मिले

कभी ना होने पाए कमी

हैंड वॉश,सैनिटाइजर की

जिसमे किसी से मिलना हो

कोई ना ऐसा टास्क मिले

जिनको बुलाया नहीं गया

खुशियां मना रहे थे

लेकिन कुछ यार दोस्त 

गालियां सुना रहे थे

गालियों का भी

अलग अंदाज था

उन पर भी कोरोना का 

प्रभाव था

सैनिटाइजर कहां रखा है

तुझे याद ना आए

तू हाथ धोने को जाए

तो हैण्ड वॉश खत्म हो जाए


✍️ डॉ पुनीत कुमार

टी 2/505 आकाश रेसीडेंसी, मधुबनी पार्क के पीछे, मुरादाबाद 244001, उत्तर प्रदेश, भारत              मोबाइल फोन नंबर  9837189600

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें