शनिवार, 28 जनवरी 2023

मुरादाबाद की संस्था "संकेत" की ओर से शनिवार 28 जनवरी 2023 को माॅं सरस्वती की वंदना पर आधारित वाट्स एप काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता - डॉ. प्रेमवती उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि - डॉ. पूनम बंसल और विशिष्ट अतिथि - सरिता लाल, डॉ. अर्चना गुप्ता और डॉ. संगीता महेश रहीं। संचालन राजीव प्रखर ने किया । प्रस्तुत हैं गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना ....



मातु शारदे ज्ञान सुधा का भरदे जीवन में मधुरस ।

रोम रोम में जन जीवन के भरो प्रेम का सुखद सुरस।

✍️ डॉ प्रेमवती उपाध्याय
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



हम करते तर्पण तुझको अर्पण
माँ तेरा बस ध्यान रहे
हे धवला वसना जीवन रसना
तेरा गौरव गान रहे

वीणा का वंदन करें अभिनंदन
भक्ति का अभिमान रहे
भव सागर तारक विघ्न विदारक
खुशियों का वरदान रहे

हे परहितकारी नैया तारी
मातृ भूमि की शान रहे
ये शंख बजा दो  शौर्य सजा दो
प्रगति का प्रतिमान रहे

है चपल दामिनी मधुर रागनी
छंदों का सम्मान रहे
अभिलाष जगा दो तिमिर भगा दो
राह कठिन आसान रहे

विनती चरणों में करें,आज करो स्वीकार।
खुल जाएं मां शारदे,ज्ञान हृदय के द्वार।।

✍️डॉ पूनम बंसल
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



हाथ जोड़ करती मैं वंदना
दिल से करती हूं मैं अर्चना
मुझे दृष्टि में ले आओ मां
मुझे पर कृपा बरसाओ मां,

चहुं ओर कोहरा है बरपाया
मोह माया का पर्दा है छाया
ज्ञान पथ सजग बनाओ मां
सब पर कृपा बरसाओ मां,

राहें धूमिल -अन्त‌स है सूना
हर प्राणी आज हुआ है बौना
उसका स्वाभिमान बढ़ाओ मां
हम सब पर कृपा बरसाओ मां,

स्वार्थों से लिप्त ये तन मन है
अबला सा अब हर जीवन है
चक्रव्यूह से बाहर निकालो मां
हम सब पर कृपा बरसाओ मां ,

स्वर्ग इसी धरती पर बनता है
अन्तर की ज्योति जगाओ मां
कैसी होती है प्यारी सी जन्नत
जरा‌ हमको भी दिखलाओ मां,

महासरस्वती महालक्ष्मी महाकाली
तुम ही सभी स्वरूपों में बसती हो
कलयुग के हम नादान हैं बालक
हमें भक्ति के कणों से तार दो मां
शुद्ध सशक्त‌ आचरण भर दो मां
कृपा बरसा दो मां,कृपा बरसा दो मां.......

✍️सरिता लाल
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------



वंदना स्वीकार करना शारदे माँ शारदे।
ज्ञान के भंडार भरना शारदे माँ शारदे।

कंठ में माँ तुम सजा दो सात सुर की लहरियाँ।
भाव की दिल मे बजा दो तुम मधुर सी घण्टियाँ।
तुम बहाना प्रेम झरना शारदे माँ शारदे।
वंदना स्वीकार करना शारदे माँ शारदे।

कर्म मन से और वचन से शुद्ध हर व्यवहार हो।
मन नहीं भटके हमें इंसानियत से प्यार हो।
दुख हमारे सर्व हरना शारदे मां शारदे।
वंदना स्वीकार करना शारदे माँ शारदे।

मोह माया में जगत की फँस नहीं जायें कहीं।
पग पतन की राह में ही धँस नहीं जायें कहीं।
हाथ अपना सिर पे धरना शारदे माँ शारदे।
वंदना स्वीकार करना शारदे माँ शारदे।

✍️ डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



माँ शारदे --माँ शारदे,
ज्ञान  का  भंडार  दे
        
हमको तम ने है छला
दिव्य ज्योति तू जला,
नव  पथ  संचार  दे।
माँ शारदे ।।

बुद्धि गम्य ज्ञान दे,
विद्या  का  दान दे ,
संकट  निस्तार दे ।
माँ शारदे ।।
           
मार्ग  अंधकार   को,
मात  तुम प्रकाश दो,
ज्योति भर उभार दे ।
माँ शारदे ।

दीप सम हम जलें                        
स्नेह भाव में पलें,
पावन संस्कार दे ।
माँ शारदे। माँ शारदे ।।

✍️अशोक विश्नोई
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश, भारत
मो.9458149223

--------------------


माँ वीणापाणि गा रही
अंतर के पट खोले
लट   खोले   बालों  की,
लेकर कर  में  वीणा
बैठ कमल आसन पर,
स्वरसप्त है बजा रही
जिसमें विश्व चेतन का,
राग   है   सजा   रही
जड़   मानव  हृदय  में,
दिव्य दीपक जला रही।
माँ वीणापाणि गा रही

हर तार से निकल रही,
तरंग  ज्ञान   से  भरी
जो मूढ़ता को हर रही,
है ज्ञान दान कर रही
जो अंतर्तम  को स्वयं,
प्रकाशवान  कर  रही
जो  क्रुद्ध हलाहल को,
शांतअमिय में बदलरही
जो बुद्धि में सुकर्म का,
अनूप  भाव  भर   रही।
माँ वीणापाणि गा रही

सुकर्म शुभारम्भ काआलम्ब,
आलम्ब  तू स्वयं रही
विद्या    की    खान    और, 
शान   तू   स्वयं   रही
तेरे   आशीष   से   अनेक,
खल    चमक    रहे
तेरे  निज   शाप   से   हैं,
दर - दर  भटक  रहे
हर  तान  तू  सुना   रही,
है सृष्टि को जगा रही
माँ वीणापाणि गा रही

जब  से  माँ  तेरा  निज,
हाथ  विश्व   पर   रहा
विश्व का हर  एक  पल,
बन कीर्ति है चमक रहा
वैसे    ही   शारदे    तू ,
ध्यान   विश्व  का   रखना
किसी  भी  संकट   से,
दूर    विश्व    को   रखना
भक्तों    के    मन   से,
यही   पुकार   आ  रही।
माँ वीणापाणि गा रही

साथ    टूटे   शब्दों  के,
पृष्ठ   बंद   करता   हूँ
तेरे  चरण  कमलों  में,
कोटि नमन करता हूँ।
       
✍️ वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------


हाथ जोड़कर शीश नवाता, माँ ! स्वर-अक्षर धाम ।

वाणी में मधुरस-सा टपके, जनहित में हर बोल ।
ज्ञान के चक्षु सदा खुले हों, सोच बने अनमोल ।।
बुद्धि ज्ञान विवेक की दाता, करता तुम्हें प्रणाम ।
हाथ जोड़कर शीश नवाता, माँ ! स्वर-अक्षर धाम ।।

दीप जला आह्वाहन करता, ऊँचा रह मम भाल ।
सुर-लहरी दो मुझको ऐसी, सुन हों सभी निहाल ।।
उत्तम बने शब्द-संयोजन, मिले सुखद परिणाम ।
हाथ जोड़कर शीश नवाता, माँ ! स्वर-अक्षर धाम ।।

पुष्प चढ़ाकर वर यह माँगूं, सिर पर रखना हाथ ।
घर-समाज या देश सभी में, हो मेरा भी साथ ।।
ऐसी वाणी सबको देना, भजे शारदा नाम ।
हाथ जोड़कर शीश नवाता, माँ स्वर-अक्षर धाम ।।

मातु शारदे सारे मुझसे, दुर्गुण रखना दूर ।
छल-कपटी बैरी-दुश्मन मम, प्रेम करें भरपूर ।।
मुझमें इतनी क्षमता भर दो, बाधाएं दूँ थाम ।
हाथ जोड़कर शीश नवाता, माँ ! स्वर-अक्षर धाम ।।

✍️राम किशोर वर्मा
रामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



O Maa Saraswati sitting on lotus,
The Goddess of dawn!
My heart is shrouded with dusk of despair.
Let the light of hope fall on me, my mother!
Let blooming buds and flowers inspire me,
To  compose the poems  of faith, hope and pleasure.

O Maa Bhagwati, with Veena adorned in your hands,
The Goddess of art and music!
When the tune and rhythm in my life is missing,
Fill it with sweet music of love.
O Maa, bless me with melodious songs
Of  joy, laughter and benevolence

O Maa Gayatri, Wearing rosary in your rear right hand,
the mother of prayer and meditation!
Bless me with serenity of mind and soul.
When my cup of ego is full to the brim,
Come my mother to empty it and refill
With humility and humanity.

O Maa Vageshwari, mounted on swan,
the creator of all fine arts!
You added shapes, colours and music
To the world of Lord Brahma.
O Maa, give me the insight to feel this art and music,
The empathy to feel the sufferings of the world.
Give that strength and ability to my voice and my pen,
That I can share my feelings with others
Through my poems and songs,
Which are as simple, soothing and powerful
As you are.

O Maa Bhuvneshwari,wearing white apparel,
The Goddess of wisdom and knowledge!
O Maa,give me that power,
That I can swim in the ocean of human feelings
And pick the pearls of human emotions
And embellish them in my songs,
Which get mingled with the tune of your Veena,
And I too may be in union with you.

Composed by Dr. Sangeeta Mahesh

(उपरोक्त वंदना का हिंदी अनुवाद)
हे मां सरस्वती, पद्मासनी,
भोर की देवी!
मेरा हृदय निराशा की संध्या से आच्छादित है।
आशा का प्रकाश मुझ पर पड़ने दो, मेरी माँ!
खिलती हुई कलियाँ और फूल मुझे प्रेरणा दें,
विश्वास, आशा और आनंद के गीतों को रचने के लिए।

हे माँ भगवती! वीणा धारिणी
कला और संगीत की देवी!
जब भी सुर और लय मेरे जीवन से दूर जाए,
उसे प्यार के मधुर संगीत से भर दें।
हे मां, मुझे खुशी, संतोष और परोपकार के
मधुर गीतों का आशीर्वाद दें

हे मां गायत्री, कर में मनका धारण करने वाली !
साधना और ध्यान की देवी,
मुझे मन और आत्मा की शांति का आशीर्वाद दें।
जब भी कभी मेरे अहंकार का प्याला भरने लगे,
इसे अहम के भावों से खाली कर,
विनम्रता और मानवता के भावों से भर दें।

हे माँ वागीश्वरी, हंस वाहिनी!
सभी ललित कलाओं की जननी,
भगवान ब्रह्मा की दुनिया को सुंदर बनाने के लिए
आपने उसमें रंग और भाव भरे, शब्द और संगीत दिया,
हे मां, मुझे अंतर्दृष्टि दें और योग्यता दें,
कि मैं महसूस कर सकूं, इस कला और संगीत को,
मैं महसूस कर सकूं लोगों की पीड़ा को,
मेरी कलम को, मेरी आवाज को, इतनी शक्ति दो मां,
कि मैं अपने भावों को साझा कर सकूं,
इस  दुनिया के साथ,
अपने गीतों और कविताओं से
जो हों आपका ही रूप,
सौम्य, सरल, शक्तिशाली और सुखदायी।

हे मां भुवनेश्वरी, श्वेतांबरी !
प्रज्ञा और ज्ञान की देवी,
हे माँ मुझे वह शक्ति दो,
मैं तैर सकूं मानवीय संवेदनाओं समुंदर में,
और बीन सकूं भावनाओं के मोती,
और उन्हें सजा सकूं अपने गीतों में,
जो आपकी वीणा के सुर में समा जाएं,
और मैं भी आपमें ही समाहित हो जाऊं।

✍️ डॉ. संगीता महेश
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------


हो   मेरा   चिंतन   प्रखर , बढ़े  निरंतर  ज्ञान।
हे   माँ   वीणावादिनी   ,  दो   ऐसा  वरदान।

मातु   शारदे  आपका ,  रहे   कंठ   में   वास।
वाणी  में   मेरी   सदा , घुलती  रहे  मिठास।।

यदि  मिल जाए आपकी,दया-दृष्टि  का  दान।
माता   मेरी   लेखनी , पाए  जग   में   मान।।

किया  आपने  शारदे ,  जब  आशीष  प्रदान।
रामचरित  रचकर  हुए , तुलसीदास  महान।।

हाथ जोड़कर  बस यही, विनती करे 'विवेक'।
नैतिक बल दो माँ मुझे,काम करूँ नित नेक।।

✍️ओंकार सिंह विवेक
रामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------


विमल वीणा पाणि निर्मल,
धवल वसना शारदे माँ।
भाव को सद् ज्ञान की शुभ, ज्योति का आधार दे माँ।

मैं रहूँ तेरी कृपा का,पात्र ऐसी युक्ति दे माँ।
भावना को छंद,कविता,गीत की अभिव्यक्ति दे माँ।
काव्य हो मेरा अलंकृत,सरस लय शृंगार दे माँ।
भाव को सद् ज्ञान की शुभ, ज्योति का आधार दे माँ।

मैं तुम्हारी अर्चना में,रत् रहूँ सद् चित्त दे माँ।
साधना को भक्ति
का,वातावरण उपयुक्त दे माँ।
फँस न जाऊँ भँवर में,निज नेह की पतवार दे माँ।
भाव को सद् ज्ञान की शुभ,
ज्योति का आधार दे माँ।

हंस वाहिनि भारती, ममता मयी वरदायिनी माँ।
बहे अविरल ज्ञान-सरिता,हृदय में स्वर दायिनी माँ।
ध्वंस कर दुर्भावना,सद्भावना- उपहार दे माँ।
भाव को सद् ज्ञान की शुभ, ज्योति का आधार दे माँ।

✍️ डॉ महेश मधुकर
--------------------



वीणापाणि शारदे!
तुमको नमन, तुमको नमन ।
नित गाऊं मातु वंदना,
अर्पित करूं शब्द सुमन ।।
मां ज्ञान दे, विज्ञान दे।
भावों को ऊंची उड़ान दे।‌
कलुषित विचार जहां भी हों
हो जाएं वह सारे दहन।।
मां...........
लेखनी, वाणी में शक्ति हो।
भाव सरस अभिव्यक्ति हो।।
मुख खोल जब भी बोलूं मैं,
निकले सदा मीठे वचन।
मां..........
मन स्वच्छ साफ विचार हो।
हृदय में प्यार ही प्यार हो।।
एकात्मता के भाव से,
सुरभित हो यह सारा चमन।
मां ................

✍️डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'
धामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



हे माॅं वाणी दीजिए, हमें यही वरदान।
जनहित में लगता रहे, सदा हमारा ज्ञान।।
राग-द्वेष की भावना, कभी न फटके पास।
अन्तस का तम दूर हो, पाएं नया उजास।।
श्रेष्ठ कर्म कर रख सकें, मानवता का मान।
हे माॅं वाणी दीजिए, हमें यही वरदान।।

✍️ राजीव 'प्रखर'
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



शारदे मां ज्ञान दे,
तत्व की पहचान दे।

काल की मुट्ठी खुली है,
पल मलिन हो गिर रहे हैं।
छा गया अंधियार सा है,
मोह के घन घिर रहें हैं।
दूर कर अज्ञान तम को,
मात नवल विहान दे।
शारदे मां ज्ञान दे,
तत्व की पहचान दे।

लिख रहे सब लेख जय का,
कब समर्पण को पढ़ा है।
है विहीन विनय से बुद्धि,
मद असुर सा सिर चढ़ा है।
दुर्मति के नाश को मां!
शर कलम संधान दे।
शारदे मां ज्ञान दे,
तत्व की पहचान दे।

मूढ़मति मैं जानती क्या,
विस्मयी बस देखती हूं।
माथ छोटा कल्पना का,
मात के दर टेकती हूं।
मां,मुझे अपने चरण में,
आसरे का दान दे।
शारदे मां ज्ञान दे ,
तत्व की पहचान दे।

✍️हेमा तिवारी भट्ट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

------------------



हम सब बालक शरण तुम्हारी आन पडे़ माँ सरस्वती,
दो हमको  वरदान  हमारा  ज्ञान  बढ़े  माँ  सरस्वती,,

वरद हस्त हो शीश हमारे, क्षमाशील जन-जन मे हों,
आलौकिक छवि दिव्य आपकी, मात हमारे मन  में हो ,,
आपस मे सद्‌भाव प्रेम का  दान बढ़े माँ सरस्वती,,,
हम सब  बालक....

वीणा घरी, और स्वरवरदा बुद्धि दायिनी हो तुम ही,
श्वेत कमल घर, भाषा, वाणी, हंस वाहिनी हो तुम ही,
धवल कीर्तिमय सद्‌गुण का संधान बढ़े माँ सरस्वती,
हम सब बालक......

बाधाऐं हर पार करें, शिक्षित हो  सफल करे जीवन,
तृष्णा,छल,झूठ,अमानुषता  विसरा कर सरल करें जीवन,
गरिमा  हमसे हम से बढ़े, राष्ट्र का मान बढ़े माँ सरस्वती"
हम सब  बालक......

✍️मनोज मनु
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



माँ शारदे मुझको वरदान दो ।
'ममता'को चरणों मे स्थान दो ।।

तिमिर कूप से माँ निकालो मुझे,
मुझे  दो  सहारा  सँभालो  मुझे ।
मुझे बुद्धि विद्या औ सम्मान दो ।।
'ममता'को चरणों में ...........।।

भ्रमित है मनुज और विचलित है मन,
लिए  घूमता  है  हृदय  में  चुभन,
मिटा अब जगत से ये अज्ञान दो।
'ममता'को चरणों में............।।

मेरी लेखनी भक्ति रत हो सदा ।
मनुजता का पूजन करे सर्वदा।।
मुझे काव्य का मात अब ज्ञान दो।
'ममता'को चरणों में ............।।

माँ शारदे मुझको वरदान दो ।
'ममता'को चरणों में स्थान दो।।

✍️  प्रो ममता सिंह
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



माँ शारदे वरदान दो
बल बुद्धि अरु सम्मान दो
सत पथ पर चलूँ सदा ही
मन में यही अरमान दो ।

सद्भावों की महके क्यारी
विद्या ही हो पूँजी हमारी
लोभ मोह से मुक्त हृदय हो
संतोषी हो सब नर नारी ।
सेवा से पग डिगें कभी न
कुछ ऐसे भाव दान दो ।।
माँ शारदे वरदान दो ....

सुख समृद्धि हर आँगन आये
दीन दुखी कोई रह न जाये
खुशियों पर अधिकार सभी का
जन जन बात समझ यह पाये ।
मान पराया भी मेरा हो
ऐसा मुझे संज्ञान दो ।।
माँ शारदे वरदान दो .....

चहुँदिशि फैला हो उजियारा
दिखे न साथी तम से हारा
शिक्षा की नयी ज्योति जलाकर
कर दो उजला यह जग सारा ।
अज्ञान का सब हर अंधेरा
घट घट में भर ज्ञान दो ।।
माँ शारदे वरदान दो.....

✍️डॉ. रीता सिंह
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



सुरवंदिते!, महाभुजे! ,शुभदा! हे शारदे!
अज्ञानता के दंश से हमको  उबार दे

हे श्वेतवर्णि अम्बुजे!, तू हंसवाहिनी!
हे शक्तिदायिनी!, महाविद्या प्रदायिनी!
गोदी में लेके अम्बिके ममता दुलार दे
अज्ञानता के दंश से हमको उबार दे

हे वीणावादिनी , जया, शब्दा, स्वरागिनी
तू ही पुराण वेद की गंगा प्रवाहिनी
मरुथल में मन के अमृते सावन उतार दे
अज्ञानता के दंश से हमको उबार दे

वागेश्वरी, वरारुहा, वसुधा विराजनी
करुनामयी, कलावती ,कमला ,कृपालनी
"मासूम" को तू ज्ञान की ज्योती अपार दे
अज्ञानता के दंश से हमको उबार दे

✍️मोनिका "मासूम"
--------------------


वीणा  पाणी शारदे मां,लोक दुःख तारिणी मां,
राष्ट्रहित सोचने का ,हमको विचार दे।
जब तक जिए मात,देश हित करें नित ,
ऐसी पूत भावना तू,मन में उतार दे ।
कण कण कर वास करो,जग के संत्रास हरो,
प्रेम भक्ति भाव भर ,जन को सुधार दे।
रोम रोम गाए मैया ,तेरा गान प्रतिपल ।
निज भक्ति भाव मम,अंक में उतार दे ।1

नाश होवे बैर द्वेष, नेह होवे विकसित।                            सब सुखी होवे ऐसे ,भाव का प्रसार  कर ।
तेरा गुणगान करें ,नारी का सम्मान करें।
जग को सुधारे कोई ,ऐसा अवतार कर।             
मन के हैं जो विकार ,फैला हुआ अनाचार ।
काल रूप धारि मैया ,इन्हें तार -तार कर।
वीणा छोड़े मल्हार ,गूंजे राग हुंकार ,
वीर रस जागे ऐसे ,नाद का संचार कर ।

✍️डॉ प्रीति हुंकार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------



काव्य की पीर उठती रहे शारदे।
काव्य रस-धार बहती रहे शारद।

लेखनी मेरी माता रुके न कभी,
यह लगातार चलती रहे शारदे।

छंद लय युक्त को ,माँ कविता मेरी,
यह सरसती महकती रहे शारदे।

काव्य में जो कहूँ ,वह बिना भय कहूँ,
भावना यह उमड़ती रहे शारदे।

सत्य पथ पर चालूं, साथ सच का गहूँ,
बात मन मे घुमड़ती रहे शारदे।

द्वेष होने न पाए किसी से मुझे
धारणा यह पनपती रहे शारदे।

ज्ञान का डीप बुझने न पाए कभी,
ज्ञान की ज्योति जलती रहे शारदे।

✍️  इन्दु रानी
अमरोहा
उत्तर प्रदेश, भारत

-------------------


हे! ,श्वेताम्बर  वीणा  पाणिनी
अज्ञान तमस  से हमें तारिणी
ऐसा जग में  प्रकाश भरो  ना
मझदार में नैया, पार करो ना
हे! श्वेताम्बर वीणा....

प्रकृति से नित प्यार  करें हम
जीवों पर सदा दया करें  हम
प्राणी मात्र से  प्रीत करे  हम
ऐसा  कुछ नवाचार  भरो ना
हे! श्वेताम्बर वीणा....

धरा  बचे  और  बचे  हरियाली
वृक्ष कटे न, कोई कटे न डाली
मानव  क्षरण  से ये  बच जाएं
ऐसा कोई अविष्कार  करो ना
हे! श्वेताम्बर वीणा....

वेदों  से  हम  शोध  करें  नित
सत्य  सनातन  करें  परिष्कृत
फिर से  कचरा मुक्त हो धरती
ऐसी युक्ति का संचार करो ना
हे! श्वेताम्बर वीणा....

✍️  दुष्यत 'बाबा'
पुलिस लाईन, मुरादाबाद।
मो0-9758000057

--------------------



श्वेत कमल है श्वेत वसन है, 
सिर पर मुकुट भाल चंदन है I
कर में  वीणा सुर है लय है,
मां की मूरत ममतामय है I
मातृ रूप का अभिनंदन है!
सरस्वती मां का वंदन  है !

मां ऊंची तुम हिमालय सी हो, 
पूजित तुम शिवालय सी हो I
विद्या के विद्यालय सी हो ,
विद्या ही जीवन में धन है !
विद्यादायिनी का  वंदन है!
सरस्वती मां का वंदन है !

माता भाग्य  हैं मेरे जागे ,
शीश झुकाए खड़ा हूं आगे I
दिल मेरा बस यह वर मांगे,
शुभ शब्दों का ज्ञान करा दे I
प्रभु का जिनमें भजन कथन है
सरस्वती मां का  वंदन है !

मुंह से निकले शीतल वाणी,
जिसको सुन हर्षित हो प्राणी I
ज्ञान दायिनी ज्ञान करा दो ,
मैं तो हूं बालक अज्ञानी I
अर्पण मेरा तन है मन है!
सरस्वती मां का वंदन है !

✍️नकुल त्यागी
बुद्धि विहार
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश, भारत

--------------------



मात सरस्वती को हम सुमिरें सारे काम सफल हो जाएं।
जोड़ें हाथ झुककर मस्तक माता तुमको रहे मनाएं।
हमको ज्ञान सदा तुम देना अंधकार सब देओ मिटाय।
सर पर हाथ तुम्हारा माता अब डर हमें किसी का नाय।
सारे काम सफल हों मैया सबकी करना सदा सहाय।
श्वेत हंस पर मात विराजे वीणा रक्खी हाथ उठाय।
जो भी ध्यान करे मैया का उसके देती काम बनाय।
जब मेरी माता कंठ विराजे वाणी में स्वर देय सजाय।
सबसे पहले सुमिरुं शारदा पीछे हाथ कलम लूँ ठाय।
शब्दों को मेरे सच्चा करना माता अरज करूँ सिर नाय।
शब्द शब्द जुड़ बने कविता शब्दों में दो भाव जगाय।
जो भी रचना सुने हमारी माता मन्त्र मुग्ध हो जाय।
ऐसा वर दे दो मेरी मैया अब कलम रुके कभी नाय।
शब्द कोष का ज्ञान हमें दो नित नए ग्रन्थ लिखें हर्षाय।
हर दम ध्यान रहे माता का चाहे दिन कैसे भी आय।
मात शरद शीश विराजे करती जाय सदा सहाय।
विनती सुनलो वीणा वाली तुमसे बात बड़ी ये नाय।
अर्ज हमारी पूरी कर दो हाथ जोड़ रहे तुम्हें मनाय।
ब्राह्मणी तुम जन्मदात्री सारे जग को मात कहाय।
बिन तेरी कृपा बिना दया के काम किसी का होना नाय।
हम भी माता तेरे बालक तुझको याद रहे दिलवाय।
माता रुष्ट कभी ना होना चाहे भूल बड़ी हो जाय।।

✍️ नृपेंद्र शर्मा "सागर"
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

------------------


जय जय माँ, जय जय माँ -2
माँ के चरणों की हम करें  आराधना
तेरे दर्शन को हम सब खड़े हैं  I
तेरी करुणा की सीमा नहीं हैं
दे दो विद्या हम जिद्द पर अड़े हैं l

शारदे हमें ज्ञान दो, विद्या का वरदान दो
कर दे मन में रोशनी, माँ सबका कल्याण हो
हर समय हर जगह बस मिलें तू,
सत्य के पथ पे अब हम चलें हैं I
तेरी करुणा की सीमा नहीं हैं
दे दो विद्या हम जिद्द पर अड़े हैं l

तुमसे मन की हर ख़ुशी,
तुम हो मेरी जिंदगी l
तेरी दिव्य ज्योति से, होती जग में रोशनी
कर दे रोशन मेरी जिंदगी अब
कब से अंधकार में हम पड़े हैं l
तेरी करुणा की सीमा नहीं हैं
दे दो विद्या हम जिद्द पर अड़े हैं l

✍️ पूजा राणा
मुरादाबाद ,उत्तर प्रदेश
-

-----------------






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें