हिंदी भारत की भाषा है,
यह जान गई सारी दुनिया ।
बस भारत से ही आशा है,
यह मान गई सारी दुनिया ।
सब जग के कोने कोने में,
बैठे जो भारतवंशी हैं ,
उनके हिम्मत कौशल को,
पहचान गई सारी दुनिया ।
जो हिंदी लिखते कहते हैं,
इंसान बो अच्छे होते हैं,
दे सम्मान रही दुनिया ।
मानव हो मानवता हो,
संस्कृति हो या सभ्यता हो,
वैश्विक भाषा होगी हिंदी,
हैरान हुई सारी दुनिया ।
✍️ नकुल त्यागी
10/58 बुद्धि विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें