शीत लहर आई है भाई
सर्दी में मत निकलो भाई
कुहरा चारों ओर तना है
जाड़े से सबको बचना है
ठंडी-ठंडी हवा चल रही
कमरा गर्म हमें रखना है
बंद हुआ स्कूल हमारा
हीटर से तुम तप लो भाई
तालाबों में बर्फ जमी है
हलचल बाहर सभी थमी है
दुबके लोग घरों में सारे
सर्दी में बस यही कमी है
अंदर आकर बैठो, तुम सब
या बिस्तर में घुस लो भाई
मफलर गर्म गले में डालो
स्वेटर जर्सी सभी निकालो
फिर पहनेंगे ऐसा कहकर
बात नहीं तुम कल पर टालो
सर्दी से बचना है हमको
कमर आज तुम कस लो भाई
✍️ डॉ गिरिराज शरण अग्रवाल
ए 402, पार्क व्यू सिटी 2
सोहना रोड, गुरुग्राम
78380 90732
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें