मुरादाबाद की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कलाभारती की ओर से शनिवार 15 अप्रैल 2023 को सम्मान-समारोह एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन, मिलन विहार स्थित आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज पर हुआ जिसमें रामपुर के वरिष्ठ रचनाकार रामकिशोर वर्मा को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए संस्था की ओर से, कलाश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। कवयित्री पूजा राणा द्वारा प्रस्तुत माॅं सरस्वती की वंदना से आरंभ हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र कमल आनंद ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक विश्नोई एवं बाबा संजीव आकांक्षी मंचासीन हुए जबकि कार्यक्रम का संचालन राजीव प्रखर ने किया। सम्मानित रचनाकार श्री रामकिशोर वर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित आलेख का वाचन राजीव प्रखर एवं प्रदत्त मान पत्र का वाचन मनोज मनु ने किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एक काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित रचनाकारों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों को अपनी रचनाओं में उकेरा। काव्य-पाठ करते हुए सम्मानित रचनाकार राम किशोर वर्मा ने कहा -
हिले पत्ते नहीं फिर भी, पवन को जान जाते हैं ।
अधर बिन नैन ये तेरे, बहुत कुछ बोल जाते हैं ।।
इसी क्रम में राजीव प्रखर, योगेन्द्र वर्मा व्योम, आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ, ईशांत शर्मा ईशु, प्रशांत मिश्र, पूजा राणा, मनोज मनु, रघुराज सिंह निश्चल, अशोक विद्रोही, नकुल त्यागी, रामदत्त द्विवेदी, डॉ मनोज रस्तोगी, अंबरीश गर्ग, अशोक विश्नोई बाबा संजीव आकांक्षी, जितेन्द्र कमल आनंद, आकृति सिन्हा, कमल सक्सेना आदि ने रचना पाठ किया। राजीव प्रखर द्वारा आभार-अभिव्यक्ति के साथ कार्यक्रम समापन पर पहुॅंचा।
शानदार आयोजन
जवाब देंहटाएंबधाई एवम् शुभकामनाएँ
बहुत बहुत आभार
हटाएं