नत नमन स्वीकार कर मां
कामना यह पूर्ण कर दे,
सार्थक हो शब्द हर एक
मातु मुझको ऐसा वर दे,
हे नीर क्षीरा हंस वाहिनी!
दिव्य सरसिज आसिनी !
ज्योतिर्मयी ! शुभ्रांअबरी !
मधुभाषिनी ! मृदु हासिनी!
अनुभूति सेअभिव्यक्ति तक
सत्य का ही ज्ञान भर दे
सार्थक हो शब्द.............।
हे दिव्यरुपा ! शंख, माला,
वेद, वीणा, से अलंकृत,
शब्द की हर एक विधा में
मां तेरा ही नाद झंकृत ,
अक्षरा! शुचि अक्षरों में
नित्य अक्षय गान भर दे ,
सार्थक हो शब्द..............।
वंदना के स्वर समर्पित
रत रहूं आराधना में
भावना के पुष्प अर्पित
सर्व सुख की साधना में,
लेखनी में नव सृजन, स्वर
छंद, लय और तान भर दे,
सार्थक हो शब्द ........….।
✍️ शुचि शर्मा
W/o श्री शरद चंद्र शर्मा
जयहिंद ब्रुश फैक्ट्री
मौ. शेखान
शेरकोट, जिला बिजनौर
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9149273601
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें