गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की लघुकथा.....सफाई


 गंगा  के स्वच्छता अभियान के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन चल रहा था।

"सबसे पहले सफाई अभियान की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अब ये हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम गंगा को स्वच्छ बनाए रखें।"नेताजी ने इन शब्दों के साथ अपना भाषण समाप्त किया और गंगा में स्नान करने की इच्छा जताई। 

 उनकी इस इच्छा को जानकर,सफाई टीम में खुसर फुसर शुरू हो गई । "बड़ी मुश्किल से तो गंगा साफ हुई है ......."


✍️डॉ पुनीत कुमार

T 2/505 आकाश रेजीडेंसी

आदर्श कॉलोनी रोड

मुरादाबाद 244001

M 9837189600

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें