बुधवार, 20 जनवरी 2021

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ शोभना कौशिक की लघुकथा --उनके हिस्से की खुशियाँ

     


सौम्या की नौकरी एक अनजाने शहर में लगी थी ।अपने शहर से दूर कभी उसे अपनो से दूर अकेले रहना पड़ेगा ,उसने सोचा भी नही था ।खैर ,यही सोच उसकी माँ उसके साथ आयी थी ।नई जगह होने की वजह से शुरू में परेशानी तो हुई ।धीरे -धीरे सब सामान्य हो गया।सौम्या कभी अकेली नही रही थी ,माँ भी कब तक उसके साथ रहती ,वह भी सर्विस करती थीं।

माँ के जाने के बाद सौम्या को अकेला -पन खाने लगा ।वह वैसे भी कम बोलती थी ।माँ के जाने के बाद और भी अकेली हो गयी ।हालांकि उसके मकान मालिक बहुत अच्छे थे ।लेकिन फिर भी वह अकेला पन महसूस करती रहती ।सौम्या कभी पीछे की सोचती तो उसे अपने पर विश्वास नही होता ,कि क्या ये वही सौम्या है ,जो अपनी माँ के बिना एक पल भी इधर से उधर नही होती थी ।क्या यह वही सौम्या है ,जो पापा के बाद एक दम बदल गयी थी ।उसने अपनी माँ को संघर्ष करते हुए देखा था ।शायद यही कारण था ,उसने सोच लिया था ,कि जीवन में वह कभी किसी भी परिस्थिति से हार नही मानेगी ।वह माँ को वह सारी खुशियाँ देगी ,जो वह अपने संघर्ष और उन तीनों भाई-बहनों के पालन -पोषण के दौरान खो चुकी थीं ।यही सोचते -सोचते कब रात से दिन निकल गया पता ही नही चला ।एकाएक उसके मुँह से निकला, नहींं मैं दूँगी खुशियांँ ,मैं लौटाऊंंगी माँ को उनके हिस्से की खुशियांँ ।

✍️ डॉ शोभना कौशिक, मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें