हिंदी अपना गौरव है हिंदी अपनी जान है ।
हिंदी अपनी मर्यादा है आन बान शान है ।।
हिंदी अपनी संस्कृति है हिंदी ही अभिमान है ।
विश्व पटल पर हिंदी से ही हम सब का सम्मान है ।।
हिंदी अपना परिचय है हिंदी ही पहचान है ।
हिंदी से इतिहास सुरक्षित और जीवन गतिमान है ।।
हिंदी अपना धर्म ग्रंथ है गीता वेद पुराण है ।
हिंदी सब धर्मों की भाषा बाइबिल और कुरान है ।।
हिंदी पथ प्रदर्शक अपनी हिंदी ही विज्ञान है ।
हिंदी अपनी जीवन गाथा हिंदी एक अभियान है।।
हिंदी से ही विश्व में अपना भारत देश महान है ।।
हिंदी की सेवा मुजाहिद का अरमान है ।
हिंदी बोलें हिंदी लिखें जन जन से आव्हान है ।।
🎤✍️ मुजाहिद चौधरी , हसनपुर, अमरोहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें