आया नूतन वर्ष है , लेकर नवल प्रभात
कहता है विस्मृत करो ,विगत अँधेरी रात
विगत अँधेरी रात , एक दुःस्वप्न सरीखी
यह ऐसी खूँखार , नहीं पहले थी दीखी
कहते रवि कविराय ,चलो नव लेकर काया
लेकर नव-उत्साह ,जन्म समझो नव आया
रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें