शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की रचना ---साल एक बीत गया


काल फिर जीत गया

साल एक बीत गया

आ गया साल नया

लेकर के जाल नया


अब नहीं फंसना है

मन अपना कसना है

बुद्धि को छोड़ना है

विवेक से चलना है


प्यार को लुटाना है

सबका साथ पाना है

एकता सद्भाव के

गीत हमें गाना है


प्रभु से यही प्रार्थना

हृदय से कामना

देशप्रेम से सजे

हम सबकी भावना

✍️ डॉ पुनीत कुमार

T 2/505 आकाश रेसीडेंसी

मधुबनी के पीछे

मुरादाबाद 244001

M 9837189600 

1 टिप्पणी: