शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मुरादाबाद की साहित्यकार मोनिका मासूम की रचना ---नवल वर्ष में हिल-मिल सब बोलें - बतलाएँ


बतलाएँ क्या आपको कैसे बीता साल

वक्र दृष्टि शनि की हुई, चली राहु ने चाल

चली राहु ने चाल, कमाना -खाना मुश्किल

सूने सब त्योहार, रही फीकी हर महफ़िल

चाहे दिल "मासूम" लौट कर शुभ दिन आएँ

नवल वर्ष में हिल-मिल सब बोलें - बतलाएँ

✍️ मोनिका "मासूम",मुरादाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें