शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार (वर्तमान में दिल्ली निवासी )आमोद कुमार अग्रवाल की रचना ----दिल में हिंदुस्तान बसाए रखना


चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना,

और अपना ईमान बनाए रखना,

पटल पर बिताई मीठी यादों का ,

टेबुल पर गुलदान सजाए रखना, 

कोई मज़हब, कोई जात हो हमारी,

दिल मे हिन्दुस्तान बसाए रखना ।

✍️ आमोद कुमार अग्रवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें