रविवार, 21 नवंबर 2021

मुरादाबाद की संस्था आदर्श कला संगम (पंजीकृत) की ओर से 21 नवम्बर को आयोजित समारोह में साहित्यकार डॉ महेश दिवाकर समेत सात विभूतियां हुईं सम्मानित

 मुरादाबाद की संस्था आदर्श कला संगम (पंजीकृत)  की ओर से  दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कालेज लाइनपार में रविवार 21 नवम्बर 2021 को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर महेंद्र प्रताप स्मृति सम्मान डा. महेश दिवाकर को, मास्टर फिदा हुसैन नरसी स्मृति सम्मान से डा. विनीत गोस्वामी को, वाचस्पति शर्मा स्मृति सम्मान ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेंद्र शर्मा, कमला शर्मा स्मृति सम्मान वीना सेमवाल को,  कमलेश कुमार स्मृति सम्मान निमित जायसवाल को, बलवीर पाठक स्मृति सम्मान इंद्रदेव त्रिवेदी, वीरेंद्र कुमार अरोरा स्मृति सम्मान कथावाचक आचार्य धीरशांत दास को दिया गया। सभी सम्मानित होने वाली विभूतियों को अभिनन्दन पत्र, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

      एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए।

     कोठीवाल डेंटल कालेज के डायरेक्टर डा. केके मिश्रा ने कहा कि सम्मान एक व्यक्ति या संस्था के लिए प्रशंसा की एक उत्साहजनक भावना है। यह दूसरों के प्रति एक व्यक्ति द्वारा दिखाए सम्मान और दया भावना को दिखाता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे के सम्मान में समाज में सद्भाव लाने के लिए कार्य करें और हमेशा याद रखें कि सम्मान माँगा नहीं जाता बल्कि अर्जित किया जाता है और सम्मान हमारे महान कर्मों और कार्यों के माध्यम से अर्जित होता है।

      मानस कला मंच के निर्देशक व वरिष्ठ रंगकर्मी राजेश रस्तोगी ने कहा कि एक व्यक्ति जो अपने व्यवहार से कार्यालय, घर या समाज के लिए की गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति कमाता है उसमें सम्मान सर्वप्रथम है।

     सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डा. ब्रजपाल सिंह यादव ने कहा कि शब्द 'सम्मान' की कोई विशिष्ट परिभाषा नहीं है और न ही कोई ऐसा सूत्र है जो आपको दूसरों का सम्मान करने में सहायता करेगा। 

      कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी डा. प्रदीप शर्मा ने किया व आभार श्री रामलीला महासंघ के महामंत्री प्रमोद रस्तोगी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में डॉ मनोज रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी, राजदीप शर्मा, शैलेंद्र अगवाल, कुमार देव, जीवन लता शर्मा, पूनम गुप्ता, श्रीराम शर्मा, आलोक राठौर, नरेंद्र कुमार, सुप्रीत गोपाल, सुमित श्रीवास्तव, राजेन्द्र मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।














:   ::::प्रस्तुति:::::::
डॉ प्रदीप शर्मा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें