मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ राकेश चक्र को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ के यशपाल सभागार में रविवार 28 नवम्बर 2021 को बाल साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बाल साहित्य भारती सम्मान प्रदान किया गया।
डॉ चक्र को विधानसभा सभा अध्यक्ष लखनऊ हृदय नारायण दीक्षित द्वारा शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह व ढाई लाख की धनराशि का चैक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष डॉ सदानंद गुप्त, निदेशक पवन कुमार, संस्थान की प्रधान संपादक डॉ अमिता दुबे, प्रमुख सचिव (भाषा) जितेंद्र कुमार एवं भारत भारती सम्मान से सम्मानित पांडेय शशिभूषण शीतांशु समेत सभी सम्मानित साहित्कार एवं अतिथिगण उपस्थित थे।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त डा. राकेश चक्र की 100 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा सुमित्रानंदन पंत पुरस्कार 2007, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा बाबू श्याम सुंदर सर्जना पुरस्कार 2012, साहित्य मंडल श्रीनाथ द्वारा श्रीमती कंचनबाई राठी सम्मान 2018, बाल साहित्य श्री सम्मान उड़ीसा 2018 सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें