सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ कृष्णकुमार 'नाज़' की षष्टिपूर्ति के अवसर पर रविवार 31 जनवरी 2021 को आयोजित सम्मान समारोह एवं कविसम्मेलन-----

  "कृष्णबिहारी 'नूर' साहित्य संस्थान" द्वारा प्रख्यात ग़ज़लकार डॉ. कृष्णकुमार 'नाज़' को उनकी षष्टिपूर्ति के अवसर पर रविवार 31 जनवरी 2021 को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। 

       कार्यक्रम की अध्यक्षता देश के प्रख्यात नवगीतकार श्री माहेश्वर तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि हिंदू कॉलेज मुरादाबाद के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामानंद शर्मा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण प्रख्यात शायर श्री ज़मीर दरवेश, प्रख्यात व्यंग्य कवि डॉ. मक्खन मुरादाबादी, डॉ. महेश दिवाकर थे। इस अवसर पर डॉ. कृष्णकुमार 'नाज़' को कुलदीप शर्मा दीप, सुमित सिंह मीत, डॉ प्रशांत देव मिश्र, डॉ सीमा विजयवर्गीय, पीयूष शर्मा, मनीष मोहक, अनुराग मेहता सुरूर, अरविंद शर्मा आनंद, गौरव नायक, मूलचंद राज  डॉ पूनम बंसल, अखिलेश वर्मा, योगेंद्र वर्मा व्योम, डॉ मनोज रस्तोगी, ओंकार सिंह ओंकार, राहुल शर्मा आदि ने  भेंट देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर  कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने रचना पाठ कर समां बांध दिया । 




कार्यक्रम में डॉ. कृष्णकुमार 'नाज़' द्वारा अतिथि संपादक के रूप में संपादित कानपुर की हिंदी पत्रिका दि अंडरलाइन के ग़ज़ल विशेषांक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा विजयवर्गीय ने किया ।










































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें