शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

मुरादाबाद मंडल के गजरौला (जनपद अमरोहा)की साहित्यकार रेखा रानी की लघुकथा ----दूरी


कोविड ही-19 के चलते  सरकार द्वारा तो शारीरिक  रूप से दूरी बनाने वाली बात कही गई थी , किंतु सामाजिक दूरी आज इतनी बढ़ गई थी, कि पड़ोस वाले घर में मौत हो जाने पर चीख पुकार सुनते हुए भी सीमा घर की सीढ़ियों पर  खड़ी होकर कह रही थी ,कि "यार डिनर पर कहां चलोगे ?.. "और जब मैं डांस करूं तो मेरी पसंद का सॉन्ग  ही बजाना।" 

रेखा रानी, विजयनगर, गजरौला, जनपद अमरोहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें