जब -जब भारत के जन-मन का इतिहास
पढ़ाया जायेगा,
तब- तब भारत के वीरों का हर गीत सुनाया जायेगा।
वो डरते नहीं, अरि चालों से,रण में शिव के अनुयायी हैं ,
उनके भागीरथ यत्नों से आतंक मिटाया जायेगा ।
हर सरहद पर पहरा उनका,वो देश की सेवा को जन्मे,
आने वाली हर पीढ़ी को जय हिंद सिखाया जायेगा।
लेकर वो तिरंगा हाथो में,जब कोई शपथ उठाते है,
तब निश्चय ही जानो तुम ये,प्रण पूर्ण निभाया जायेगा।
घाटी कब से ही पूछती थी,कब मुझको तुम अपनाओगे
सेना की इच्छा के बल पर,जन्नत को पाया जायेगा।
✍️ मीनाक्षी ठाकुर, दिल्ली रोड,मिलन विहार
मुरादाबाद ,उ.प्र.भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें