सोमवार, 8 मार्च 2021

वाट्स एप पर संचालित समूह "साहित्यिक मुरादाबाद" में प्रत्येक रविवार को वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है । इस आयोजन में समूह में शामिल साहित्यकार अपनी हस्तलिपि में चित्र सहित अपनी रचना प्रस्तुत करते हैं । रविवार 7 मार्च 2021 को आयोजित 243 वें आयोजन में शामिल साहित्यकारों डॉ अशोक कुमार रस्तोगी, राजीव प्रखर, डॉ प्रीति हुंकार, रेखा रानी, डॉ श्वेता पूठिया, सीमा रानी, डॉ शोभना कौशिक, प्रीति चौधरी, धर्मेंद्र सिंह राजौरा, स्वदेश सिंह, श्री कृष्ण शुक्ल, संतोष कुमार शुक्ल सन्त, इंदु रानी और सूर्यकांत द्विवेदी की रचनाएं उन्हीं की हस्तलिपि में......















 

1 टिप्पणी: