दूर से आवाज़ आई ...........ताज़ी - ताज़ी सब्जियां लेलो,, बैंगन लेलो, टमाटर लेलो, हरा धनिया लेलो, बींस ले लो... गेट खोलकर महिला ने देखा ,...कि एक नौ दस वर्ष का प्यारा सा बच्चा सब्जी बेच रहा है । शिक्षिका होने के नाते सब्जी खरीदते हुए महिला ने नसीहत देनी शुरू कर दी... "तुम्हें बाल मजदूरी नहीं करनी चाहिए ,तुम्हें तो पढ़ना चाहिए "।
बच्चे ने बड़ा ही सुलझा हुआ उत्तर दिया" मैम जी हिसाब- किताब सीख रहा हूं ।"
सचमुच.... अब महिला सोच रही थी कि यही है इसका व्यवहार गणित।
✍️ रेखा रानी, विजय नगर, गजरौला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें