प्रजातन्त्र के महापर्व में ,
सब अपना अवदान करो,
चलो सभी मतदान करो,
आओ सभी मतदान करो,,
अल्प काल में ढह ना पाए,
अचल व्यवस्था चुननी है,
ऊपर उठकर जात-पात से ,
सबल व्यवस्था चुननी है,
छोटी छोटी सोच में फँसकर,
मत अपना नुकसान करो,
चलो सभी मतदान करो ।।..
प्रजातंत्र का मतलब जनमत,
इससे हटकर मत चूको ,
बहुत क़ीमती होता है 'मत'
ऐसा अवसर मत चूको,,
सूझ-बूझ से सोच समझ कर,
स्वयं राष्ट्र निर्माण करो,,
चलो सभी मतदान करो।।...
मान-मनौवल या लालच में,
पढ़कर धोखा मत खाना,
चिकने-चुपड़े बहलावों में,
कभी भूलकर मत आना,
नायक या खलनायक चेहरा,
इसकी भी पहचान करो,,
चलो सभी मतदान करो।।...
देश को जिस ने किया खोखला
उन्हें पनपने मत देना,
समझ रहे जो इसे बपौती
इसे हड़पने मत देना,
अब 'मत' का अधिकार है तुमपे
सच्चे का संधान करो,,
चलो सभी मतदान करो।।..
✍️ मनोज वर्मा 'मनु'
मुरादाबाद (उ. प्र. )भारत
मोबाइल फोन नम्बर 6397 093 523
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें