सब भाषा और भाषा की जान
हिंदी है तू बड़ी महान।
शब्द शब्द में होता दम,
लिखना पढ़ना बन जाए सुगम।
हमको मिलता हरदम ज्ञान,
हिंदी है तू बड़ी महान ।
मातृभाषा सचमुच मां जैसी,
हरे वृक्ष की छाया जैसी ।
पलते बढ़ते जैसे हम संतान,
हिंदी है तू बड़ी महान।
शब्दों में है अमृतवाणी ,
भाषाओं की है हिंदी रानी।
गीत संगीत की है तू जान,
हिंदी है तू बड़ी महान ।
पर्वत से ऊंची गरिमा तेरी ,
कोई नहीं है सीमा तेरी।
सर्वज्ञानी बने सर्वत्र विद्वान,
हिंदी है तू बड़ी महान।
✍️ रंजना हरित
बिजनौर, उत्तर प्रदेश, भारत
Bahut sunder rachna👏
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं