इलेक्शन न लड़ें तो अपने पैसे में आग लगा दें क्या? बताओ मुझे ?क्यों भाभी ??। ''अगर इतना पैसा है तो धर्मशाला खोलो , जगह जगह प्याऊ लगवाओ ,गरीब कन्याओं की शिक्षा में ,उनके विवाह में खर्च कर दो ।"भाभी ने बड़े ही संयत शब्दों में जबाब दिया ।
वाह्ह अपना पैसा व्यर्थ में बहा दूं उंह्ह !जो इतनी मेहनत से कमा कर जमा किया ,इसका रिटर्न है कोई ?ऊंह्ह ! आज राजनीति पर खर्च करूंगा तो असल के साथ-साथ सूद न मिलेगा! शिक्षा अनुदान राशि ,कन्या धन राशि समाज कल्याण राशि न जाने कितने रास्ते खुलेंगें !।
✍️ मनोरमा शर्मा, अमरोहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें