शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मुरादाबाद के साहित्यकार डॉ पुनीत कुमार की लघुकथा ----तैयारी


"बाज़ार से बिल्कुल सस्ते वाले,दस कंबल मंगवा लो।ठंड बहुत हो रही है। गरीबों की बस्ती में बांटने चलना है।"

अपने कंजूस पिता के मुख से,ये बात सुनकर अंकित को बहुत आश्चर्य हो रहा था। उसके पिता ने उसके चेहरे के भाव पढ़ते हुए समझाया

"अरे भाई,इस बार चुनाव लड़ना है,तो तैयारी तो अभी से करनी पड़ेगी।और हां,अपने प्रेस फोटोग्राफर मित्र को जरूर बुला लेना।"

✍️ डॉ पुनीत कुमार, T 2/505 आकाश रेसीडेंसी, मधुबनी के पीछे, मुरादाबाद 244001,M 9837189600

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें