शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा की साहित्यकार प्रीति चौधरी की लघुकथा------ कहाँ गये आप ......

 


गाँव में कदम रखते ही लोगो की भीड़ रागिनी को जगह जगह दिखायी दी। वह उस भीड़ में से अपने लिये जगह बनाती हुई आगे बढती रही ......। 

बहुत अच्छी मौत पायी .... किसी से कुछ नही  कराया...... बैठे बैठे ही दम निकल गया......भगवान ने चलते हाथ-पैर ही उठा लिया ...   98 साल के तो हो भी गये थे।........

इस तरह की बातें उसे भीड़ से निकलते हुए सुनायी दे रही थी।

रागिनी बड़े से आगंन को तेजी से पार करती हुई , अम्मा के कमरे की तरफ गयी ...... 

फिर रागिनी को सुनायी दिये अम्मा के रोते रोते कहे शब्द ......

इतनी जल्दी मुझे अकेला छोडकर क्यो चले गये आप .....कहाँ गये आप , दिखते भी नही।

✍️ प्रीति चौधरी , गजरौला,अमरोहा

                                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें