राम , हमेशा
विरथी रहें हैं ,
और रावण -
रथी ,
लंका सोने की
होती है ,
राम , पर्णकुटी में
विराजते रहें है ,
यही , जीवन का
रामराज्य है ,
आज एक बार फिर
अनेक राम
अपनी अपनी सीता
व , लाव - लश्कर के साथ
अपनी खोली छोड़ -
नाप रहें हैं
बीहड़ मार्ग -
अपने साकेत की ओर ,
और वहां -
नव निर्माण हेतु -
समतलीकरण का कार्य
प्रगति पर है ,
तथा समूचा परिदृश्य -
कालनेमि की भूमिका
निबाहने में
व्यस्त है ......
✍️ भोलानाथ त्यागी
विनायकम
49 इमलिया परिसर
सिविल लाइंस
बिजनौर 246701
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 70172 61904 , 94568 73005
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें