सोमवार, 11 मई 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रामकिशोर वर्मा की रचना ---- मां


मांँ
आता
हैं मेरे
मन जब
दुख हो कोई
देखूंँ तो लगता
ये छूमंतर होई ।

मांँ
सच
की मैंने
मनमानी
अब लगता
नहीं करनी थी
थी केवल नादानी ।

माँ
नहीं
है अब
तब लगे
कुछ ग़लत
न कदम पड़ें
सच्चे रस्ते ही चलें ।

मांँ
तेरे
अनेक
लगें रूप
जननी भी तू
जन्म-भूमि भी तू
जगजननी भी तू ।

मांँ
कोई
सी भी हो
भले ही वो
पशु-पक्षी हों
ममता सभी में
समान पायी जाती ।

मांँ
से ही
संसार
चलाती है
वो परिवार
तभी तो हुई है
उसकी जयकार ।

_राम किशोर वर्मा_
   जयपुर (राजस्थान)
दिनांक :- 10-05-2020

2 टिप्‍पणियां:

  1. माँ शीर्षक सुनकर ही मन मे मात्रभाव उत्पन्न हो जाते हैं ओर आपने हमे इस कविता के माध्यम से बड़ा ही मनोहर रूपांतरण किया ईश्वर से यही पार्थना है कि आप हमें ऐसे ही कविताओ से मंत्रमुग्ध करते रहे धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं