गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

अलविदा 2020 : बीत गया एक और साल । इस साल का अधिकांश समय कोरोना काल के चलते लोकडाउन में बीता। इस दौरान ऑन लाइन गतिविधियों में सक्रियता रही । शेष समय साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के बीच गुजरा । इस साल भी तमाम उपलब्धियां हासिल हुईं । अनेक संस्थाओं ने सम्मानित किया। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में आलेखों का प्रकाशन भी हुआ और विभिन्न आयोजनों में काव्य पाठ का अवसर भी मिला । इस साल स्कूली बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम में मुरादाबाद के योगदान के बारे में जानकारी देने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ । बीते साल के मधुर, अविस्मरणीय पल आपके साथ साझा कर रहा हूँ । डॉ मनोज रस्तोगी 8, जीलाल स्ट्रीट मुरादाबाद 244001 उत्तर प्रदेश, भारत मोबाइल फोन नंबर 9456687822

क्लिक कीजिए

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1620453531495012&id=100005911410270

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें