बुधवार, 6 मई 2020

वाट्सएप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक मंगलवार को बाल साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जाता है । मंगलवार 5 मई 2020 को आयोजित बाल साहित्य गोष्ठी में शामिल साहित्यकारों मंगलेश लता यादव, डॉ प्रीति हुंकार, प्रीति चौधरी, डॉ दीपक अग्रवाल, राजीव प्रखर, अशोक विद्रोही, जितेंद्र कमल आनंद, डॉ मीना कौल, स्वदेश सिंह ,अनुराग रोहिला, राशि सिंह , डॉ रीता सिंह, धारणा मेहरोत्रा, मनोरमा शर्मा व मरगूब हुसैन की कविताएं और डॉ अनिल शर्मा अनिल की कहानी -----



पापा सच में राजा थे और तू रानी
देखा नही उन्हें, सुनूँगा तेरी बानी।

सुन बेटे अब तूने सुनने की जो ठानी
आहें भर कर बोली ,ना ये बात पुरानी।
तात तेरे सच में राजा थे ,और मै रानी
साहस, वीर योद्धा थे, ना था कौई सानी।
देश की सेवा करने की थी मन में ठानी
छक्के छुड़वा देते,दुश्मन मांगे था फिर पानी।
हाँ माँ पापा वाली मुझको सुना कहानी
तब तो सचमुच राजा होगें, और तुम रानी।।

ऊंचा मस्तक चौड़ा सीना, मूछें तीर कमानी
शेरों जैसी चाल चले,थी भरपूर जवानी।
देशप्रेम का जज्बा, जज्बात बडे़ तूफानी
फूली नही समाती , भाव देख स्वाभिमानी।
हाँ माँ फिर तो वो राजा, और तुम थी रानी
मुझको सुननी पापा की बस यही कहानी।।

रण में वो राजा थे, मै थी घर की रानी
हंसते गातेआगे बढती, प्रेम  कहानी।
जन्म हुआ तेरा जब ,थी वो शाम सुहानी
आऊँगा जल्दी,बस ये अंतिम थी उनकी बानी।
जेहादी दुश्मन ने धोखे से कर दी बर्बाद कहानी
देशकी खातिर पापा ने देदी अपनी कुर्बानी।।

बस बेटा आगे ना सुनना अब क्या रही कहानी
ना माँ ऐसा मत कह,अब  फिर से दोहरानी।
मैं प्रण लेता हूँ, दुश्मन की याद दिलानी नानी
व्यर्थ न जाने दूंगा मैं, अपने पापा की कुर्बानी।
माँ कहती रह मुझसे तू पापा की ये कहानी
कर दूंगा न्योछावर देशपर अपनी जवानी।

✍मंगलेश लता यादव
  जिला पंचायत कम्पाउंड,कोर्ट रोड
 मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर -9045031789
----------------------------------------------------------


प्यारा बचपन न्यारा बचपन
सबकी आँख का तारा बचपन
बहुत कठिन है इसे भूलना
कौन जिसे न प्यारा बचपन ।

इसके सुख है राजा वाले
ये दिन तो है बड़े निराले
रूप रंग भी कोई न पूँछे
चाहे गोरे  या हो  काले।

यही खजाना पास हमारे
चाहे उम्र हुई है पचपन ।
बहुत कठिन है इसे भूलना
कौन जिसे न प्यारा बचपन ।

खेल कूद के दिन ये भाई
पल में  भूले रोज पिटाई
लड़ते भिड़ते और भूलते
लाढ प्यार से रखती माई।

बहुत दिनों में समय  मिला
तो साफ किया यादो का दरपन
बहुत कठिन है इसे भूलना
कौन जिसे न प्यारा बचपन ।

✍️ डॉ प्रीति हुंकार
 मिलन विहार
 मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
 मोबाइल फोन नंबर 8126614625
------  ------------------------ -------------------------


प्यारे बच्चों डरना नहीं
पालन लोकडाउन का करते रहना
धैर्य अपना खोना नहीं
बादल संकट के छँट जाएँगे
दामन उम्मीद का छोड़ना नहीं
सरकार को तुम्हारा पूरा है ध्यान
समय तुम्हारा व्यर्थ होगा नहीं
क्लासेज आनलाइन चल रही नियमित
कोरोना भविष्य तुम्हारा ख़राब कर सकता नहीं
मन लगाकर पढ़ते रहना बस
मेहनत से मुँह मोड़ना नहीं
हम सबकी हो तुम आँखो के तारे
बालबाँका कोरोना तुम्हारा कर सकता नहीं
आरोग्य सेतु जब होगा मोबाइल में
संकट वो तुम पर आने देगा नहीं
सतर्क कर देगा पहले ही तुमको
अकेला मुसीबत में छोड़ेगा नहीं
मन में भ्रम जब कोई न होगा
फिर राह में कोई बाधा बन सकता नहीं
बच्चों हरवक्त ये रखना ध्यान
साहस के सामने कोरोना टिक सकता नहीं
                           
                           ✍️ प्रीति चौधरी
                         गजरौला,अमरोहा
                       फ़ोन -9634395599
--------- - ----------------------------------------------

शहीद कर्नल आशुतोष की
अंतिम विदाई को टीवी पर देख।
बालक अंश मचल गया
बोला-मोदी दादा
आतंकियों को कब मारोगे।
वरना मुझे ही गन दे दो
मैं उन्हें मारने जाऊंगा।
भारत माँ का सच्चा
सपूत कहलाऊंगा।

✍️ डाॅ दीपक अग्रवाल
अमरोहा, उत्तर प्रदेश।
--------------------------------------   ---------   ------

दुनियां के हर सुख से बढ़कर,
मुझको प्यारे तुम पापा।
मेरे असली चंदा-सूरज,
और सितारे तुम पापा।
लिपट तिरंगे में लौटे हो,
बहुत गर्व से कहता हूँ।
मिटे वतन पर सीना ताने,
कभी न हारे तुम पापा।।

✍️ राजीव 'प्रखर'
डिप्टी गंज
मुरादाबाद 244001
---------------------------------------------------------

      मेरी पतंग तिरंगे वाली
आओ बाबा पतंग उड़ाएं
       ऊपर चल कर छत पर
पतंग हमारी उड़ती जाए
           बैठ हवा के रथ पर
रंग बिरंगी कितनी सारी
       देखो कितनी प्यारी प्यारी
बंधी  डोर में नाच रही हैं
       मन की खुशियां बांच रही हैं
लाल हरी पीली और काली
       लहराती नभ में  मतवाली
किंतु मेरी बड़ी निराली
       ये है ध्वजा तिरंगे वाली
बड़े गर्व से नील गगन में
         ऊंची उड़ती जाती है
प्यारी लगे सभी बच्चों को
        ‌‌   सबका मन  हर्षाती है
नहीं काटना चाहे कोई
           सब इस का गुणगान करें
जैसे भारत के झन्डे का
           हर कोई सम्मान करें ।
पकड़ डोर को कस कर
       इसकी ,ऊंचा इसे उड़ाऊंगा
भारत मां का नाम करूं
        जिस रोज बड़ा हो जाऊंगा


      ✍️ अशोक विद्रोही
      412 प्रकाश नगर
      मुरादाबाद 244001
 मोबाइल फोन नंबर 8218825 541
----------------------------------------------------------


               वत्स, अब उठो !
वत्स, अब जगो, करो कल्याण देश का !
भारती माँ शारदा तुम्हें पुकारतीं!!

यह कठिन दौर है भले मँहगायी का
देश- भक्त को है वक़्त जग हँसायी का
पाँव ये रुके नहीं, चलेंगे गाँव को !
माता हंसवाहिनी, तुम्हें निहारतीं !!

आ गया यह फिर समय हरि- शौर्य गान का
है सवाल पूर्वजों के स्वाभिमान का ।
ठोकरों का दो जवाब, आन-बान से ।
माँ आलोक-दायिनी तुम्हें प्रकाशितीं ।।

झुक सका नहीं है शीष हिम-पहाड़ का।
फिर भगा सकेंगे रिपु स्वदेश पार का।
न भुलाओ राम को, न कृष्ण को ही,सुत!
भारती वरदायिनी तुम्हें सँवारतीं।।

कंस हो ,दसकंध , धृतराष्ट्र भी कोई
हो भले विद्रोही जयचंद भी कोई ।
अंत हो दु:शासनों का,वीर जय वरो!
मातु वीणावादिनी कभी न हारतीं ।।

वत्स, अब जागो ,करो कल्याण देश का ।
भारती माँ शारदा तुम्हें पुकारतीं ।।

✍️ जितेन्द्र कमल आनंद
साँई विहार कालोनी
रामपुर
उ प्र ,भारत
----------------------------------------------------------
                 
बच्चों तुम से इतना कहना
थोड़े दिन घर पर ही रहना
एक बीमारी है ऐसी आई
जिसकी नहीं कोई दवाई
इसका है उपचार यही
घर में रहना है सही
तुम मत हिम्मत खोना
बार बार हाथों को धोना
नियम सभी अपनाओ
कोरोना को दूर हटाओ
पापा की बात मान लो
मम्मी का हाथ थाम लो
स्कूल खेल घर ले आओ
ड्राइंग डाँस कर के दिखाओ
कुछ दिन घर रह जाना
कोरोना को है हारना
तुम भी इसके सिपाही
घर से लड़ों लड़ाई
जंग यह जीत जाएँगे
नाम तुम्हारे कर जाएँगे

   ✍️ डॉ मीना कौल
मुरादाबाद 244001
----------------------------------------------------------

कितनी खबरो का भंडार
मैं हूँ अखबार ....

घर बैठे सब हाल सुनाऊँ
देश- दुनिया की सैर कराऊँ

ज्ञान- विज्ञान सबका बढाऊँ
खेलों में भी रूचि  जगाऊँ

कौन जीता, कौन हारा
सबके दर्शन खूब करवाऊँ

कोने- कोने से खबर समेटे
सुबह सवेरे सबके घर पर जाऊँ

फिर भी किस्मत का अभागा,
शाम होते ही मैं रद्दी बन जाऊँ

कितनी खबरों का भंडार
मै हूँ अखबार ...

 ✍️ स्वदेश सिंह
 सिविल लाइन्स
 मुरादाबाद 244001
----------------------------------------------------------

मुन्ना बोला पापा से मुझे घूमने जाना है
मेरा जन्मदिन आता है मुझे केक खिलोने लाना है
पापा बोले लॉक डाउन है सब कुछ बन्द पड़ा बेटा
अबकी जन्मदिन घर पे मनाओ
हमे कोरोना को भगाना है
पर पापा ये कोरोना कैसे जाएगा बतला दो
कब हम निकल सकेंगे घर से इतना हमको समझा दो
पापा बोले सब बच्चो को इतना पाठ पड़ा दो तुम
हैंड शेक से कर लो तौबा नमस्कार अपना लो तुम
बाहर से आकर हाथ मुह धो फिर घर मे दाखिल होना
किसी का दुख हो या के दर्द हो सबमे तुम शामिल होना
डॉक्टर पुलिस या सफाई कर्मी सबको देना तुम सम्मान
भाग जाएगा तभी कोरोना
बढ़ जाएगी देश की शान

✍️अनुराग रोहिला
कटघर , मुरादाबाद
मोब0 9837312131
----------------------------------------------------------



मुन्नी चिड़िया लाई दाना
चुन्नू चिड़ा खाये दाना
बिट्टू चूजा मजे उड़ाए .

मुन्नी चिड़िया खाना पकाये
चुन्नू ,बिट्टू मौज उड़ाए
खाना खाये सोये गाये .

​एक दिन हो गई मुन्नी ​बीमार
​दोनोंहो  ​गए ​खूब ​उदास
​बर्तन ​धोएं ​खाना ​पकाएं .

​​झाड़ू ​लगाएं ​चादर ​बिछाएं
​​फिर ​मुन्नी का  सिर सहलाएं
​  कहें  जल्दी  से  स्वस्थ  हो  जाएँ  .


​राशि सिंह
मुरादाबाद
----------------------------------------------------------


कोरोना ने पैर पसारे
घर में रहना मुन्ना प्यारे
दादी दादा संग खेलना
खेल नये पुराने सारे ।
कोरोना ने पैर पसारे....

योग ध्यान से जीवन जीना
डाल हल्दी दूध है पीना
तुलसी अदरक और मुनक्का
काढ़ा इनका लेना मीना ।
स्याह मिर्च और दाल चीनी
डरेंगे इनसे रोग न्यारे ।
कोरोना ने पैर पसारे ....

सब जीवों की सुध है लेना
चिड़िया को है दाना देना
देना गैया को भी चारा
जब तक उसका पेट भरे ना ।
कौआ कूकर माँगें रोटी
घूम रहे भूखे बेचारे ।
कोरोना ने पैर पसारे....

पढ़ना पुस्तक सभी पुरानी
पूर्वजों की सत्य कहानी
चलना आदर्शों पर उनके
जीवन जिनका अमिट निशानी ।
सूरज सम जो राह दिखाते
तम से कभी नहीं वे हारे ।
कोरोना ने पैर पसारे......

✍️ डॉ. रीता सिंह
एन के बी एम जी कॉलेज
 चंदौसी
---------------------------------------------------    ---मुरादाबाद की साहित्यकार धारणा मेहरोत्रा की कविता
----------------------------------------------------------

------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------



    :::::::::::::::: :::::प्रस्तुति:::::::::::::::::::::

डॉ मनोज रस्तोगी
8, जीलाल स्ट्रीट
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9456687822

1 टिप्पणी: