कहां तलक यह बतायें कि लॉकडाउन है .
यह लोग बाज़ तो आये कि लॉकडाउन है ..
ज़रा सी देर को चाहे बुरा लगे फिर भी .
न हाथ अपना मिलाये कि लॉकडाउन है ..
रहे सुकून से घर में ही यह जरूरी है .
न घर को छोड़ के जायें कि लॉकडाउन है .
सभी को आप अगर चाहते हैं जिंदा रहें .
सभी को बस यह बतायें कि लॉकडाउन है ..
अगर जो खांसी उठे भी तो मुंह पे हो रुमाल.
कहीं न छींटे उड़ाये कि लॉकडाउन है..
हो सांस लेना कठिन सर में दर्द हो या बुख़ार .
तो डॉक्टर को दिखाएं कि लॉकडाउन है..
है इंतज़ाम सभी तुम को ठीक रखने के .
पुलिस का साथ निभाये कि लॉकडाउन है..
मिले किसी से तो दूरी हो एक मीटर की .
यह फासला न घटाएं कि लॉकडाउन है..
यह मर्ज़ फैलता कैसे है सबको हो मालूम .
वजह हर एक को बतायें कि लॉकडाउन है ..
✍️ अंदाज़ अमरोहवी
मोहल्ला बगला, ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल,
अमरोहा -244221
उत्तर प्रदेश , भारत
वाट्सअप न. 9837272808
ईमेल - andaazamrohvi@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें