धन्य स्वास्थ्य सेनानी
--------------------------------------------------
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
(1)
विपदाओं के समय वीर तुम आकर हमें बचाते
हम घर में ही रहे सुरक्षित ,अस्पताल तुम जाते
सेवाएं देने में तुमने कब की आनाकानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
(2)
लड़े रात - दिन रोगों से तुमने परिवार न देखा
जाति धर्म निर्धन धनिकों की खींची कभी न रेखा
तुम सेवा की वह मिसाल हो जिसका कहीं न सानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
(3)
जोखिम दीखा कितना पर तुमने कर्तव्य निभाया
भूले घर-परिवार तुम्हें रोगों से लड़ता पाया
लक्ष्य तुम्हारा रहा सदा रोगी की जान बचानी
धन्य धन्य शत बार नमन हे धन्य स्वास्थ्य सेनानी
**रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल 999 7615451
धन्यवाद आदरणीय डॉक्टर मनोज रस्तोगी जी
जवाब देंहटाएंआपको बहुत बहुत बधाई । इस ब्लॉग को फॉलो भी कीजिये । इसके लिए ब्लॉग के दाहिने ओर फॉलोवर्स में फोटोज के नीचे नीले रंग से लिखे फॉलो पर क्लिक कीजिए ,एक पेज खुलेगा इस पर नारंगी रंग से लिखे फॉलो पर क्लिक कर दीजिए ।
हटाएं