माफ़ी तुमसे माँग रहे है
शांत अब हो जाओ तुम
कोरोना अब मान जाओ तुम
माना ग़लती हुई थी हमसे
दूरियाँ रिश्तों में फैली थी कबसे
दूर हो गए अब गले शिकवे
हमको अब न सताओ तुम
कोरोना अब मान जाओ तुम
घर क्या है सब भूल गए थे
मोहमाया में डूब गए थे
रुक गए अब जो दौड़ रहे थे
जहाँ हो अब ठहर जाओ तुम
कोरोना अब मान जाओ तुम
माफ़ कर दो हमें एक बार
सबक़ मिला हमें इस बार
घरवालों से ही है घरबार
निवेदन है अब जाओ तुम
कोरोना अब मान जाओ तुम
*** प्रीति चौधरी
फ्रेंड्स कालोनी
गजरौला, अमरोहा
मोबाइल फोन नम्बर- 9634395599
बहुत बहुत बधाई ।
जवाब देंहटाएं