रविवार, 29 मार्च 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार राशि सिंह की रचना -- घर के भीतर रहकर ​खुद को ही नहीं ,सब को बचाना है.


भयभीत नहीं होना है
​हिम्मत से इसे हराना है
​बढ़ाकर प्रतिरोधक क्षमता
​इससे टकराना है.

​ संयम और समझदारी से
​ इस विकट स्थिति से निपटना है
​ घर के भीतर रहकर
​ खुद को ही नहीं ,सब को बचाना है.

​ अनगिनत बार हम सबको
​ अपने हाथों को  धोना है
​ नाक आंख और मुंह से
​ हाथों को नहीं लगाना है.

​ बुरा दौर है बुरा वक्त है
​ यह  सभी ने माना है
​ गुजर जाएंगे यह लम्हे
​ मुश्किल में भी मुस्काना है.

​ रोने धोने से कुछ नहीं होता
​ हाथों को  बस धोना है
​ संयम बरतो मानव जाति
​ कोरोना को हराना है.


​ ***राशि सिंह
​वेब ग्रीन, रामगंगा विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें