भूल जाओ बंधु सारे
गिले शिकवों को अभी
रह नहीं सकते अकेले
हम ज़माने में कभी।
-----------
एकता में ही छुपा है
हम सभी का हौसला
टूटकर बिखरे नअपने
प्यार का यह घौंसला
सोचकर आगे बढ़ोगे
मिलेगी मंज़िल तभी।
भूल जाओ----------
दूर होगी हर मुसीबत
जान लोगे एक दिन
साथचलनेकीहकीकत
मान लोगे एक दिन
साजिशें भी शर्तिया ही
हार मानेंगी जभी।
भूल जाओ-----------
आसमानी आंधियां हों
या जमीनी व्याधियां
सूक्ष्म जीवी वायरस से
हो रहीं बरबादियाँ
एक होंगे सभी इसकी
चेन टूटेगी तभी
भूल जाओ-----------
जिंदगी में एकता के
मंत्र का सम्मान हो
एकता पर ही हमारे
देश को अभिमान हो
फूट आपस की बनेगी
क्रूरतम अभिशाप भी।
भूल जाओ-----------
जाति धर्मों के मिटा दें
फासले मिलकर गले
घोर संकट की घड़ी में
मैल अंतस का धुले
तभीतो कल्याण होगा
चैन पाएंगे सभी।
भूल जाओ-----------
💐💐💐
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
गिले शिकवों को अभी
रह नहीं सकते अकेले
हम ज़माने में कभी।
-----------
एकता में ही छुपा है
हम सभी का हौसला
टूटकर बिखरे नअपने
प्यार का यह घौंसला
सोचकर आगे बढ़ोगे
मिलेगी मंज़िल तभी।
भूल जाओ----------
दूर होगी हर मुसीबत
जान लोगे एक दिन
साथचलनेकीहकीकत
मान लोगे एक दिन
साजिशें भी शर्तिया ही
हार मानेंगी जभी।
भूल जाओ-----------
आसमानी आंधियां हों
या जमीनी व्याधियां
सूक्ष्म जीवी वायरस से
हो रहीं बरबादियाँ
एक होंगे सभी इसकी
चेन टूटेगी तभी
भूल जाओ-----------
जिंदगी में एकता के
मंत्र का सम्मान हो
एकता पर ही हमारे
देश को अभिमान हो
फूट आपस की बनेगी
क्रूरतम अभिशाप भी।
भूल जाओ-----------
जाति धर्मों के मिटा दें
फासले मिलकर गले
घोर संकट की घड़ी में
मैल अंतस का धुले
तभीतो कल्याण होगा
चैन पाएंगे सभी।
भूल जाओ-----------
💐💐💐
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें