कोरोना से बचकर रहना,
हाथों को साबुन से धोना ।
करो नमस्ते बस दूरी से,
बंद करो अब हाथ मिलाना।
खाँसी के सँग साँस रुके तो
समझो रोग हुआ कोरोना
मुँह को रखना मास्क लगाकर
भीड़भाड़ में कहीं न जाना
कुछ हफ्तों तक घर ही रहना,
सबको ही संदेश ये देना।
चरण तीसरा कोरोना का
बढ़े संक्रमण, काट कोई ना
करने से जीवों का भक्षण,
मानव को अब पड़ा है रोना।
हे ईश्वर दुनिया के मालिक
खत्म करो अब ये कोरोना ।
**मीनाक्षी ठाकुर
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
हाथों को साबुन से धोना ।
करो नमस्ते बस दूरी से,
बंद करो अब हाथ मिलाना।
खाँसी के सँग साँस रुके तो
समझो रोग हुआ कोरोना
मुँह को रखना मास्क लगाकर
भीड़भाड़ में कहीं न जाना
कुछ हफ्तों तक घर ही रहना,
सबको ही संदेश ये देना।
चरण तीसरा कोरोना का
बढ़े संक्रमण, काट कोई ना
करने से जीवों का भक्षण,
मानव को अब पड़ा है रोना।
हे ईश्वर दुनिया के मालिक
खत्म करो अब ये कोरोना ।
**मीनाक्षी ठाकुर
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें