मंगलवार, 24 मार्च 2020

मुरादाबाद की साहित्यकार डॉ पूनम बंसल की कुंडली --सजग नागरिक बनो आज सबको समझाओ दूर रहकर सबसे करें अभिवादन आओ

आओ सब मिल कर करें कोरोना पर वार
जीवन जीने का मिला सबको है अधिकार
सबको है अधिकार रखनी है सावधानी
घर में ही बस रहो बाहर न निकलो जानी
सजग नागरिक बनो आज सबको समझाओ
दूर रहकर सबसे करें अभिवादन आओ

**  डॉ पूनम बंसल
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश , भारत


1 टिप्पणी: