मुरादाबाद के साहित्यकार स्मृति शेष दुर्गादत्त त्रिपाठी के तेरह गीत --- ये गीत उनके काव्य संग्रह तीर्थ शिला से लिए गए हैं । इस संग्रह का प्रकाशन कवि श्री दुर्गादत्त त्रिपाठी नागरिक अभिनंदन समिति मुरादाबाद द्वारा लगभग 48 साल पूर्व मई 1972 में किया गया था । इस संग्रह में श्री दुर्गादत्त त्रिपाठी जी के 67 गीत संग्रहीत हैं ।अभिनंदन समिति के अध्यक्ष गिरधर दास पोरवाल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें