सोमवार, 16 मार्च 2020

वाट्स एप पर संचालित समूह साहित्यिक मुरादाबाद में प्रत्येक रविवार को वाट्स एप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाता है । रविवार 15 मार्च 2020 को आयोजित 193 वें वाटसएप कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में सर्व श्री डॉ मनोज रस्तोगी , रवि प्रकाश, राजीव प्रखर , डॉ रीता सिंह , मनोज मनु, अशोक विश्नोई , नृपेंद्र शर्मा सागर,अखिलेश वर्मा, इंदु रानी, राशिद मुरादाबादी, सन्तोष कुमार शुक्ल और श्री कृष्ण शुक्ल ने अपनी हस्तलिपि में रचनाएं प्रस्तुत की.....













2 टिप्‍पणियां: