रविवार, 15 मार्च 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद रामपुर निवासी साहित्यकार रवि प्रकाश की कुंडलियां

------------------ 1  -----------------------
छोटे  शहरों  के  मजे ,  महानगर  बेकार
अमरीका  में  मच  रहा , देखो  हाहाकार
देखो  हाहाकार , गली  अब पतली भाती
कोरोना  की  छींट , चीन से यहाँ न आती
कहते रवि कविराय , मास्क के पड़ते टोटे
बड़े - बड़े  भयभीत , बड़ों  के  दर्शन छोटे

------------------- 2 ------------------------
शुरू  नमस्ते  कर  रहे ,  लंदन  वाले  लोग
कोरोना  का  वायरस , दुनिया  भर में रोग
दुनिया भर में रोग , प्रिंस  ने चलन चलाया
खींचा अपना हाथ , याद फिर भारत आया
कहते रवि कविराय , सभी हैं अब इस रस्ते
हाथ  मिलाना  छोड़ , विश्व  में शुरू नमस्ते

--------------------3-----––--------- ------
भारी  बीमारी  हुई  ,  कोरोना  हर  ओर
जैसे  सेंध लगा रहा , दुनिया भर में चोर
दुनिया भर में चोर , कहाँ रुकने में आई
आते - जाते  लोग , हाथ  छूना दुखदाई
कहते रवि कविराय ,जिंदगी इससे हारी
हल्के मत लें  आप , महामारी यह भारी

–------------------4-------------------------
आए कवि - सम्मेलनी, बोरिंग  कवि भरपूर
बैठे  थे  सब पास में  , लेकिन छह फिट दूर
लेकिन छह फिट दूर ,  सभी श्रोता उकताए
हूटिंग से पर नहीं ,अडिग कवि जी हट पाए
कहते रवि कविराय , छींक कुछ श्रोता लाए
भागे कवि रण छोड़ , मंच पर नजर न आए

--------------------5 -------------------------
कोरोना  ने  कर दिया , कवि सम्मेलन भंग
आयोजक  कहने  लगे , जाओ  अब  बैरंग
जाओ अब बैरंग , हास्य कवि हँसकर बोले
नहीं  टलेंगे  बिना  , आपका  बटुआ  खोले
कहते  रवि कविराय , देय देकर फिर सोना
आयोजक  मायूस  ,  हाय  निर्दय  कोरोना

---------------------- 6 ----------------------
झाड़ा - फूँकी चल रही , कुछ गंडे ताबीज
बाबाजी  बतला  रहे , कोरोना  क्या चीज
कोरोना क्या  चीज  ,फूँक  से  इसे  उड़ाएँ
बाबा जी के पास  ,  आप  आ इसे झड़ाएँ
कहते रवि कविराय , देह यदि खाए जाड़ा
डॉक्टर की लें राय , भूलकर करें न  झाड़ा


 ** रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर  999 7615451

2 टिप्‍पणियां: