दूरी बना के बात करो
मैं कोरोना हूँ
हाथों से दूर हाथ करो
मैं कोरोना हूँ।
आने का मेरे तुमको
पता चल न पाएगा
अर्से के बाद उभरूँगा
यह टल न पाएगा
साबुन से हाथ साफ करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के--------------
जीने का वक़्त मेरा
बहुत अलग-अलग है
मिनटों से लेके वक्त
कई रोज़ तलक है
मुझसे न कोई आस करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के--------------
मैं जिंदगी को हर तरह
लाचार करूँगा
दुश्मन की तरह सभी से
व्यवहार करूँगा
घरों में खुद को बन्द करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के--------------
आया हूँ बहुत दूर से
जाऊंगा कहाँ तक
तुम ही मुझे पहुँचा ओगे
जाना है जहां तक
जंजीर को तबाह करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के--------------
बच्चों को,बुजुर्गोंको माफ
कर नहीं सकता
जीने के लिए जाप कभी
कर नहीं सकता
बचने का हर प्रयास करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के-------------
मेरी कोई दवा न
कोई वेक्सीन है
मुझसे बचाव करना ही
सबसे हसीन है
मुझसे नहीं मज़ाक करो
मैं कोरोना हूँ।
दूरी बना के---------------
*** वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
बुद्धि विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9719275453
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें