संकट के इस काल में , माने यह दस्तूर।
हाथ मिलाने से हमें , रहना है अब दूर।।
मेलजोल में इन दिनों , संयम से लें काम।
'कोरोना' पर लग सके,जिससे शीघ्र विराम।।
भीड़ रोकने में करें , शासन का सहयोग।
वरना बढ़ता ही यहाँ , जायेगा यह रोग।।
साफ़ सफ़ाई कीजिए,रखिए खुद को क्लीन।
डर जायेगा आपसे , 'कोविड नाइन्टीन'।।
साहस रख संघर्ष को,रहते जो तैयार।
हर विपदा -बाधा सदा ,माने उनसे हार ।।
सावधान रहकर सतत , इस संकट में आप।
अपने अपने इष्ट का , करते रहिए जाप।।
***ओंकार सिंह विवेक
रामपुर-उ0प्र0
मोबाइल फोन नंबर 9897214710
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें