रविवार, 22 मार्च 2020

मुरादाबाद के प्रख्यात साहित्यकार स्मृति शेष पंडित मदन मोहन व्यास का गीत -- भाव तेरे शब्द मेरे गीत बनते जा रहे हैं। यह गीत उनके गीत संग्रह भाव तेरे शब्द मेरे से लिया गया है ।यह संग्रह सन 1959 में व्यास बन्धु प्रकाशन, पचपेड़ा कटघर , मुरादाबाद से प्रकाशित हुआ था। इस संग्रह की भूमिका प्रख्यात साहित्यकार डॉ हरिवंश राय बच्चन जी ने लिखी है। इस गीत संग्रह में उनके 21 गीत संगृहीत हैं ।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें