हे परम पिता हे करुणानिधि तुम शीघ्र धरा पर आ जाओ।
अब तड़फ रही मानव योनि तुम इसके कष्ट मिटा जाओ।।
दुनिया में हाहाकार मचा सब तेरी आस लगाए हैं। भारी विपदा आ गयी यहां दानव ने सभी सताए हैं।
अब चक्र हाथ में लेकर प्रभु दुश्मन के ऊपर छा जाओ।
हे परम पिता हे करुणानिधि तुम शीघ्र धरा पर आ जाओ
कुछ पाप कर्म हमने कीन्हे जिनका फल आगे आया है ।
हम भूल गये महिमा तेरी उसका ही प्रतिफल पाया है।।
हम जोड़ हाथ करें विनती इस कोरोना को जला जाओ ।
हे परम पिता हे करुणानिधि तुम शीघ्र धरा पर आ जाओ ।।
*** के० पी० सिंह 'सरल'
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
अब तड़फ रही मानव योनि तुम इसके कष्ट मिटा जाओ।।
दुनिया में हाहाकार मचा सब तेरी आस लगाए हैं। भारी विपदा आ गयी यहां दानव ने सभी सताए हैं।
अब चक्र हाथ में लेकर प्रभु दुश्मन के ऊपर छा जाओ।
हे परम पिता हे करुणानिधि तुम शीघ्र धरा पर आ जाओ
कुछ पाप कर्म हमने कीन्हे जिनका फल आगे आया है ।
हम भूल गये महिमा तेरी उसका ही प्रतिफल पाया है।।
हम जोड़ हाथ करें विनती इस कोरोना को जला जाओ ।
हे परम पिता हे करुणानिधि तुम शीघ्र धरा पर आ जाओ ।।
*** के० पी० सिंह 'सरल'
मिलन विहार
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें