शनिवार, 28 मार्च 2020

मुरादाबाद मंडल के जनपद अमरोहा निवासी साहित्यकार मुजाहिद चौधरी की गजल -जब तक ना इजाजत हो रहें घर में ही अपने । हम दुश्मने इंसां का हर एक नक्श मिटा दें ।।


आओ चलो दुश्मने इंसां को मिटा दें ।
रिश्तो को निभाएं चलो नफरत को मिटा दें ।।

हर सिम्त करें चश्मे मोहब्बत के रवां हम ।
हम मुल्क से अपने हर अंधेरे मिटां दें ।।

जब तक ना इजाजत हो रहें घर में ही अपने ।
हम दुश्मने इंसां का हर एक नक्श मिटा दें ।।

घर में ही करें पूजा पढ़ें अपनी नमाजे़ं ।
हम अपने घरों के सभी शैतान मिटा दें ।।

गुरबानी भजन कुरां हर एक घर में रवां हो ।
दुश्मने ईमां की हर पहचान मिटा दें ।।

मिलने में मुहाजिर से रखें फासला बाहम ।
हम दर्दे जिगर के सभी शुब्हात मिटा दें ।।

महफ़ूज़ और मोहतात रहें अपने वतन में ।
हर सिम्त से ख़दशात की दीवार मिटा दें ।।

हम सब्रो सुकूं से रहें बस अपने घरों में  ।
बीमारी के हम जिंसो ज़ररात मिटा दें ।।

बस रहमो-करम का तेरे तालिब है मुजाहिद ।
हम अपने वतन पे ये दिलो जान लुटा दें ।।


***मुजाहिद चौधरी
हसनपुर
जनपद अमरोहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें