कोरोना यह वायरस, लगे मौत का द्वार ,
दूर रहो इससे सभी, कहता है संसार ।
कहता है संसार,यही सबको समझाओ ,
समझो मत यह खेल,हंसी में नहीं उड़ाओ ।
कहे विश्नोई यह,नहीं तुम धीरज खोना,
साहस से लो काम,भागे तभी कोरोना ।
---------💐💐---------
कोरोना वायरस से,बच सकती है जान ।
करो नमस्ते दूर से, रक्खो इतना ध्यान ।
***अशोक विश्नोई
मुरादाबाद 244001
उत्तर प्रदेश, भारत
प्रेरणा देती सुंदर कुंडली
जवाब देंहटाएं